/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gdgfhgh.webp)
बादलों की गोद में बसा एक ऐसा प्रदेश… जहाँ पहाड़, नदियाँ और हवा मिलकर, एक धीमी-सी धुन छेड़ते हैं.. यहां की सुबहें सुनहरी, शामें शांत… और हर मोड़ पर प्रकृति, मुस्कुराते हुए आपका स्वागत करती है.. ये है अरुणाचल प्रदेश.. भारत का वो पहला कोना, जहां सूरज सबसे पहले नमस्कार करता है.. अरुणाचल प्रदेश के इस खास सफर का पहला पड़ाव.. यूं तो इटानगर है.. पर इसकी शुरुआत होती है.. छत्तीसगढ़ से.. जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, पत्रकार दीर्घा समिति के सदस्यों को, अरुणाचल प्रदेश के अध्ययन के लिए भेजते हैं.. वरिष्ठ पत्रकार और संयोजक आर कृष्णा दास के नेतृत्व में, बंसल न्यूज़ की टीम भी इस अनोखे सफर का हिस्सा बनती है.. इटानगर की संस्कृति से रूबरू होते हुए.. फिर जीरो की धुंध, डिरंग की ठंडी साँसें, बोमडीला के शांत मठ और तवांग के विशाल आसमान से होते हुए.. हम एक ऐसी दुनिया तक पहुँचते हैं... जो दिल में हमेशा के लिए बस जाती है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें