Advertisment

Arunachal Question Paper Leak: सुबह से शाम तक के बंद का आह्वान ! नहीं खुलेगी दुकानें समेत शैक्षणिक संस्थान

author-image
Bansal News
Arunachal Question Paper Leak: सुबह से शाम तक के बंद का आह्वान ! नहीं खुलेगी दुकानें समेत शैक्षणिक संस्थान

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में मंगलवार को एक छात्र संघ द्वारा आहूत बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। छात्र संघ ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अपनी मांगें पूरी कराने और राज्य सरकार की ‘‘विफलता’’ के खिलाफ सुबह से शाम तक के बंद का आह्वान किया है।

Advertisment

सभी दुकानें रहेगी बंद 

सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक और शैक्षणिक संस्थान बंद रहने के साथ ही निजी एवं सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे। सुबह सड़कों पर सिर्फ मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों के वाहन ही नजर आए। राजधानी के उपायुक्त तलो पोटोम ने कहा, ‘‘ राजधानी प्रशासन ने बंद को अवैध करार दिया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।’’ ‘ऑल न्यिशी स्टूडेंट्स यूनियन’ (एएनएसयू) ने सुबह पांच बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। एएनएसयू ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री पेमा खांडू को एक ज्ञापन सौंपा था।

जानें क्या था मामला

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का मामला अभ्यर्थी ग्यामार पाडुंग के इस संबंध में 29 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सामने आया। इस साल 26 और 27 अगस्त को हुई इस परीक्षा में 400 से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। राज्य सरकार ने अक्टूबर में मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी।

arunachal pradesh Arunachal Pradesh News arunachal appsc question paper leak case arunachal news arunachal pradesh public service commission arunachal pradesh public service commission 2022 arunachal pradesh public service commission prelims question paper arunachal pradesh public service commission previous year question papers arunachal today arunachal video exam paper leaks in india question paper leak case teacher jobs in arunachal pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें