Advertisment

Arunachal Pradesh: भारत-चीन सैनिकों में एक बार फिर झड़प, दोनों तरफ के कई जवान घायल

author-image
Bansal News
Arunachal Pradesh: भारत-चीन सैनिकों में एक बार फिर झड़प, दोनों तरफ के कई जवान घायल

तवांग। अरुणाचल प्रदेश से बड़ी खबर निकलकर आ रही है। भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें बताया जा रहा है दोनों पक्षों के कई सैनिक इस झड़प में घायल हुए है। ये घटना तवांग जिले के यंगस्टे में हुई है।

Advertisment

 ये घटना 9 दिसंबर की बताई जा रही है। सूत्रों से जानकारी निकलकर आ रही है उसके अनुसार भारतीय सैनिकों ने नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी पर चीनी पीएलए सैनिकों का डटकर सामना किया।तवांग में एलएसी पर नौ दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हुए। भारतीय कमांडर ने तवांग सेक्टर में एलएसी पर झड़प के बाद शांति बहाल करने के लिए चीनी समकक्ष के साथ ‘फ्लैग बैठक’ की है। तवांग सेक्टर में भारत-चीन झड़प में घायल कम से कम छह सैनिकों को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया ।

India China economy India China Clash "Indian-Chinese troops clash in Arunachal Pradesh clash between india and china indian army pla clash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें