Advertisment

Arunachal Pradesh Plan Crash: पहले से थी हादसा होने की आहट ! एटीसी को भेजा था आपात संदेश, जाने क्या पूरी खबर

author-image
Bansal News
Arunachal Pradesh Plan Crash: पहले से थी हादसा होने की आहट ! एटीसी को भेजा था आपात संदेश, जाने क्या पूरी खबर

नई दिल्ली। Arunachal Pradesh Plan Crash  अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके मिगिंग में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) से हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष को तकनीकी खराबी के बारे में आपात संदेश भेजा गया था। सेना के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

शुक्रवार को हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटे बाद बचाव दलों ने पांच में से चार कर्मियों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए थे। एक सूत्र ने कहा, “दुर्घटना से पहले, हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष को तकनीकी या यांत्रिक खराबी के बारे में सूचित किया गया था।” सूत्र ने बताया गया कि उड़ान भरने के लिहाज से मौसम अच्छा था। पायलटों के पास इस तरह के हेलीकॉप्टर उड़ाने का संयुक्त रूप से 600 से अधिक घंटे का अनुभव था।

हेलीकॉप्टर को जून 2015 में सेना में शामिल किया गया था। भारतीय सेना ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने भारतीय सेना के लिए यह हेलीकॉप्टर तैयार किया था। यह रुद्र मार्क IV के नाम से भी जाना जाता है।

arunachal Advanced Light Combat Helicopter Arunachal Pradesh Army chopper news Arunachal Pradesh Army chopper update Arunachal Pradesh plane crash Upper Siang district
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें