ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सेना के जवानों को लेकर नियमित उड़ान पर था।अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय टूटिंग से 25 किलोमीटर दूर मिगिंग के पास सिंगिंग में पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई। रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर में पांच सैन्यकर्मी सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई। दो शव बरामद किये गये हैं, जब कि एक अन्य शव ढूंढ़ लिया गया है।
दो अन्य सैन्यकर्मियों की तलाश जारी है।’’ तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने कहा कि एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि तलाशी एवं बचाव अभियान के लिए सेना और भारतीय वायुसेना के एक-एक हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है। अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने इसके पहले कहा था कि दुर्घटना एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई है, और खोज व बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगेगा।
इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है।पांच अक्टूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी।मार्च में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक और चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में पायलट की भी मौत हो गई थी।