ईटानगर, 19 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में सड़क संपर्क में सुधार करने और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र से सहायता राशि मुहैया कराने की अपील की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को बताया गया कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य के विकास के लिए विस्तृत योजना से अवगत कराया। घंटे भर चली इस बैठक के दौरान खांडू ने सड़क और हवाई संपर्क तथा विद्युत संचरण क्षेत्र में सुधार के लिए सहायता की अपील की।
विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए कोष मुहैया कराने की अपील की है।
खांडू ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ अरुणाचल प्रदेश पांच खरब की अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और लगातार सहयोग से मुझे विश्वास है कि अरुणाचल प्रदेश जल्द ही आत्मनिर्भर राज्य बन जाएगा।’’
भाषा स्नेहा नरेश
नरेश