Advertisment

Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 399 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

Arunachal Pradesh :अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 399 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

author-image
Bansal News
Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 399 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

ईटानगर, नौ जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 399 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,682 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 185 हो गई। वहीं, नए 399 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 109, ईस्ट सियांग में 42, चांगलांग में 29, वेस्ट कामेंग में 28, अपर सुबनसिरी में 27, लोंगडिंग में 19, पापुमपरे में 17, नामसाई तथा लोअर सुबनसिरी में 13-13 नए मामले सामने आए। कामले, वेस्ट सियांग, शिओमी, ईस्ट कामेंग, तवांग, सियांग, लोअर सियांग, लोअर दिबांग वैली, लेपरादा, अंजॉ, अपर सियांग, कुरुंग कुमे और तिरप जिले में भी संक्रमण के मामले सामने आए।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि नए 399 मामलों में से 378 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में, आठ आरटी-पीसीआर जांच में और 13 मामले ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये। राज्य में अभी 3,460 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 301 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 35,037 हो गई।

डॉ. जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 90.58 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 8,06,388 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 7.12 प्रतिशत है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 6,86,047 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

corona covid 19 Bansal News Breaking News arunachal pradesh Arunachal Pradesh Corona News Arunachal Pradesh Covid 19 Arunachal Pradesh News corona cases Arunachal Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें