भोपाल। बीते तीन सालों से ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षक नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब उनके सब्र का बांध टूटता हुआ नजर आ रहा है। वे जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग के साथ बीते एक सप्तालह से राजधानी भोपाल में धरना दे रहे हैं। वहीं रविवार को कांग्रेस नेता अरुण यादव चयनित शिक्षकों से मिले। इस दौरान यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा और ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय का आरोप लगाया है।
यादव ने ओबीसी चयनित शिक्षकों को तत्काल ज्वाइनिंग देने की मांग करते हुए कहा कि वे दो से तीन दिन के भीतर मामले को लेकर विभागीय मंत्री से मुलाकात करेंगे। अरुण यादव ने कहा कि, ‘शिवराज सरकार ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। बीजेपी को सिर्फ चुनाव के वक़्त ओबीसी समाज की याद आती है। सरकार 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में फंसा होने का झूठ बोलकर इन्हें नियुक्ति नहीं दे रही है।’
बता दें कि राजधानी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के बाहर ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षक एक सप्ताह से धरना दे रहे हैं। दरअसल प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है, लेकिन वेटिंग लिस्ट वाले OBC के चयनित उम्मीदवारों को स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑफर लेटर नहीं दिए हैं।