First Pictures of Navratri 2023: देश के सभी भागों में मूर्तिकार नवरात्रि से पहले देवी दुर्गा की मूर्तियों को फाइनल टच दे रहे हैं. साज-सज्जा से जुड़े कलाकार भांति-भांति के आकर्षक पंडालों के निर्माण में दिन-रात व्यस्त हैं.
बेहद खास है शारदीय नवरात्रि
बता दें, हिन्दू माह आश्विन की नवरात्रि सभी चार नवरात्रियों में बेहद खास है. शारदीय नवरात्रि नाम से प्रसिद्ध आदि शक्ति की आराधना का यह त्योहार 15 अक्टूबर से आरंभ होकर 24 अक्टूबर तक चलेगी.
नवरात्रि 2023 की पहली तस्वीरें
पेश है नवरात्रि 2023 की पहली तस्वीरें, जो मन में उत्साह, आशा और आस्था के भाव को जगा देंगी. ये सभी तस्वीरें छत्तीसगढ़ के कोरबा की हैं, जहां कलाकार शिद्दत से देवी दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप में संवार रहे हैं.
कलश स्थापना 15 अक्टूबर को
नवरात्रि त्योहार की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होती है. यह आश्विन माह के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि को होती है, जो इस साल 15 अक्टूबर को है.
कलश स्थापना 2023 मुहूर्त
हिन्दू पंचांग और ज्योतिषियों के अनुसार, कलश स्थापना या घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक है, जो अभिजीत मुहूर्त के योग में संपन्न होगा।
कलश स्थापना का अन्य मुहूर्त
हालांकि कुछ अन्य पंचांगों के अनुसार, घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक भी बताया जा रहा है।
देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा
नवरात्रि नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ अवतारों की विधिवत आह्वान, पूजा और आराधना की जाती है. भक्त दुर्गासप्तशती पाठ, चंडीपाठ और महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र का पाठ करते हैं.
नवरात्रि की नौ देवियां
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कूष्मांडा, पांचवें दिन मां स्कंदमाता, छठे दिन मां कात्यायनी, सातवें दिन मां कालरात्रि, आठवें दिन मां सिद्धिदात्री और नौवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है।
विजयादशमी 2023
नवरात्रि का समापन दशहरा यानी विजयादशमी से होता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का जयघोष करता है. यह आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है, जो इस साल 24 अक्टूबर को है.
ये भी पढ़ें:
>> Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में नींबू काटने वाले पढ़ लें ये खबर, ये हो सकते हैं परिणाम
>> Shardiya Navratri 2023: कैसा होना चाहिए नवरात्रि की पूजा का हवन कुंड, ये आकार होता है शुभ
नवरात्रि 2023 की पहली तस्वीरें, नवरात्रि की पहली तस्वीरें, नवरात्रि 2023 की तस्वीरें, नवरात्रि की तस्वीरें, नवरात्रि 2023, नवरात्रि 2023, navratri 2023 first pictures, navratri first pictures, navratri 2023 pictures, navratri pictures, navratri 2023, navratri 2023