Advertisment

Bastar Dussehra 2023: रथ निर्माण में लगे कारीगरों को नहीं मिली 4 महीने से मजदूरी, काम बंद करने की कही बात

बेड़ाउमरगांव और झारउमरगांव के 120 ग्रामीणों से 4 महीने तक मजदूरी करवाने के बाद हक के पैसे नहीं मिले हैं। अधिकारियों को

author-image
Agnesh Parashar
Bastar Dussehra 2023: रथ निर्माण में लगे कारीगरों को नहीं मिली 4 महीने से मजदूरी, काम बंद करने की कही बात

जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट

जगदलपुर। बेड़ाउमरगांव और झारउमरगांव के 120 ग्रामीणों से 4 महीने तक मजदूरी करवाने के बाद हक के पैसे नहीं देने वाले अधिकारियों को अब गरीबों की आंखें तलाशते थक चुकी हैं।

Advertisment

हर साल बस्तर दशहरा के लिए लकड़ी का रथ बनाने वाले हुनरमंद हाथों ने अब रथ निर्माण का काम रोकने की धमकी दे दी है।

7 लाख रुपए से भी अधिक की मजदूरी बकाया

ढाई साल से वन विभाग ने इनके हक के पैसे रोक रखे हैं।रथ निर्माण में लगे मजदूरों का कहना है कि उनकी 7 लाख रुपए से भी अधिक की मजदूरी का अब तक भुगतान नहीं हुआ है।

परेशान मजदूरों ने कहा है कि अगर हमें जल्द ही पैसे नहीं मिलते हैं तो हम अपना काम बंद कर देंगे।

Advertisment

झारउमरगांव के मजदूरों ने कही ये बात

सफेद रंग का गमछा डाले हुए बनियान पहने रथ निर्माण कार्य में बलदेव बघेल  झारउमरगांव के रहने वाले हैं, इनका है कहना है कि मजदूरी के पैसे नहीं मिले हैं महीनों बीत गए पैसे का कोई अतापता नहीं है।

अगर हमें जल्द ही पैसे नहीं मिले तो हम जिन रथ तैयार कर रहे हैं उसको वैसे ही छोड़कर अपने-अपने गांव लौट जाएंगे। बता दें कि रथ निर्माण में करीब 75 मजदूर लगे हुए हैं।

publive-image

अगर इन मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया तो रथ निर्माण का कार्य अधूरा रह जाएगा। ऐसे में दशहरे पर्व पर ये बड़ी अड़चन भी बन सकती है।

Advertisment

इसलिए आधिकारियों को जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालना होगा।

अफसरों ने बताई ये वजह

वहीं इस मामले में विभाग के जिम्मेदार अफसर कह रहे हैं कि ढाई साल पहले विभाग के कर्मचारियों ने हड़ताल की थी। यही वजह है कि मस्टररोल पर सभी के हस्ताक्षर नहीं हो पाए थें।

इसके चलते भुगतान लंबित रह गया। विभाग तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेकर भुगतान की व्यवस्था जल्द से जल्द करवाएगा।

आदिवासियों दशहरे पर्व में है गहरी आस्था

बस्तर के आदिवासियों की मांई जी पर आस्था इतनी गहरी है कि वे निजी आर्थिक नुकसान के बावजूद बस्तर दशहरे से जुड़ी रस्मों को पूरा कर रहे हैं, सात ही काम छोड़कर चले जाने की बात भी दबे स्वर में कह रहे हैं।

Advertisment

इनकी जगह कोई और होता तो निज लाभ को प्राथमिकता देता और रथ का निर्माण आधा-अधूरा छोड़ देता। लेकिन यह उनकी आस्था ही जो अभी इन्हें रथनिर्माण के कार्य में लगाए हुए है।

ये भी पढ़ें:

Vastu Tips: तिजोरी रखते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का MP दौरा, क्षेत्र की पिछली जीत को बरकरार रखने की कोशिश

Khubkala Benefits: बुखार में खूबकला का सेवन करना होता है बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे खाएं

Open Petrol Pump: अब आप भी खोल सकते है पेट्रोल पंप, जानें क्या है तरीका और कितना आएगा खर्च

Places to visit in Kashmir: अगर चाहते हैं पृथ्वी पर स्वर्ग जैसा फ़ील, तो घूमिए कश्मीर में इन 4 जगहों पर

जगदलपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, बस्तर दहशरा 2023, बस्तर रथ दहशरा निर्माण, Jagdalpur News, Chhattisgarh News, Bastar Dussehra 2023, Bastar Rath Dussehra Construction,

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज jagdalpur news जगदलपुर न्यूज Bastar Dussehra 2023 Bastar Rath Dussehra Construction बस्तर दहशरा 2023 बस्तर रथ दहशरा निर्माण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें