Advertisment

Artificial Intelligence: AI करवा रहा है मरे हुए लोगों से बात? नई तकनीक की सच्चाई डरा देगी, जानें कैसे हो रहा ये सब

Artificial Intelligence: इस सिस्टम (System) को खास तरह से तैयार किया गया है। यह व्यक्ति की पुरानी आवाज़, बातचीत और पैटर्न को पहचानकर

author-image
anurag dubey
Artificial Intelligence: AI करवा रहा है मरे हुए लोगों से बात? नई तकनीक की सच्चाई डरा देगी, जानें कैसे हो रहा ये सब

हाइलाइट्स 

  • तकनीक लगातार इंसानी ज़िंदगी के करीब पहुंच रही है
  • AI करवा रहा है मरे हुए लोगों से बात
  • कई लोग इस तकनीक को लेकर उत्साहित हैं।
Advertisment

Artificial Intelligence:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence - AI) ने अब इंसानी ज़िंदगी में नई बहस छेड़ दी है। "Creepy AI" नामक टूल दावा करता है कि यह मर चुके लोगों की आवाज़ की नकल कर उनसे बातचीत का अनुभव देता है। लोग इसे अपनाकर सुकून महसूस कर रहे हैं, लेकिन मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि लंबे समय तक इसका इस्तेमाल मानसिक स्वास्थ्य और प्राइवेसी (Privacy) के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।

AI का नया चमत्कार या खतरा?

तकनीक लगातार इंसानी ज़िंदगी के करीब पहुंच रही है। अब एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence - AI) टूल सामने आया है जो मर चुके लोगों की आवाज़ को दोबारा "जिंदा" कर देता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, "Creepy AI" नामक यह सॉफ्टवेयर (Software) मृत रिश्तेदारों या करीबियों की आवाज़ की नकल कर उनसे बातचीत का अनुभव देता है।

यह भी पढ़ें: Jalalabad Rename Parashurampuri: शाहजहांपुर के जलालाबाद का बदला नाम, अब परशुरामपुरी’ नाम से जाना जाएगा, आदेश जारी 

Advertisment

कैसे काम करता है Creepy AI

इस सिस्टम (System) को खास तरह से तैयार किया गया है। यह व्यक्ति की पुरानी आवाज़, बातचीत और पैटर्न को पहचानकर उन्हें डिजिटल रूप में दोहराता है। जब कोई यूज़र (User) इस टूल के ज़रिए बात करता है, तो ऐसा महसूस होता है जैसे सामने वही व्यक्ति मौजूद हो। शुरुआती दौर में इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों ने खुशी जताई और कहा कि उन्हें अपने प्रियजनों से भावनात्मक जुड़ाव का एहसास हुआ।

यूज़र्स की क्या है प्रतिक्रिया

कई लोग इस तकनीक को लेकर उत्साहित हैं। कुछ यूज़र्स रोज़ाना अपने दिवंगत परिजनों से वर्चुअल (Virtual) बातचीत करने लगे हैं। उनका कहना है कि इससे उन्हें मानसिक सुकून और अकेलेपन से राहत मिलती है।

प्राइवेसी पर उठेंगे सवाल

इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए लोग अपने मृत रिश्तेदारों की निजी जानकारी और आवाज़ का डेटा (Data) अपलोड करते हैं। यह डेटा कंपनी के सर्वर पर स्टोर होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बेहद संवेदनशील जानकारी है जिसका दुरुपयोग हो सकता है। प्राइवेसी और सुरक्षा (Privacy and Security) को लेकर भी गंभीर खतरे मौजूद हैं।

Advertisment

Rajiv Gandhi 81 Jayanti: देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री, जिन्हें 7 साल पहले ही हो गया था अपनी हत्या का अंदेशा

Rajiv Gandhi 81 Jayanti: राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। वे 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या के बाद राजनीति में आए। अचानक से बने हालातों में उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और मात्र 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री (Youngest Prime Minister of India) बने। वे 1984 से 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence - AI) क्रीपी एआई (Creepy AI) मृतकों की आवाज़ (Dead Voice) वर्चुअल बातचीत (Virtual Conversation) प्राइवेसी (Privacy) मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) डेटा सुरक्षा (Data Security) टेक्नोलॉजी खतरे (Technology Risks)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें