/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/manya-thumbnail-3-42.png)
Top Entertainment News: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन इन दिनों सुर्खियों में हैं. तो वहीं भारत के सिनेमाघर में धूम मचाने वाली फिल्म आर्टिकल 370 को गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है.
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की निशा का लुक रीक्रिएट किया है.
आइए जानतें है आज की फ़िल्मी जगत (Top Entertainment News) की 10 बड़ी ख़बरें.
नव्या नंदा ने की आराध्या बच्चन की तारीफ

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन इन दिनों सुर्खियों में हैं. नव्या नंदा ने हाल ही इंटरव्यू में बताया कि आराध्या बहुत इंटेलिजेंट हैं.
दरअसल नव्या से पूछा गया कि वो आराध्या (Top Entertainment News) को क्या सलाह देना चाहती हैं. तो उन्होंने कहा मैं उन्हें क्या सलाह दुंगी. आराध्या 12 साल की हैं.
लेकिन वो अपनी उम्र के हिसाब से बहुत समझदार हैं. मुझे नहीं लगता है कि मुझे उन्हें कोई सलाह देने की जरुरत है.
आर्टिकल 370 गल्फ देशों में हुई बैन
![]()
यामी गौतम स्टारर एक्शन पॉलिटिकल थ्रिलर आर्टिकल 370 गल्फ देशों में बैन कर दी गई है.
आर्टिकल 370 इस तरह की सेंसरशिप का सामना करने वाली साल की दूसरी फिल्म है.
इससे पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर पर UAE छोड़कर बाकी सभी गल्फ देशों में बैन लगा दिया गया था.
'जनम' पर होगा नाटक का प्रदर्शन
![]()
1985 में रिलीज हुई दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट की फिल्म 'जनम' ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी.
वहीं अब फिल्म जनम पर आधारित नाटक देखने को मिलेगा. पटकथा लेखक दिनेश गौतम जोर शोर से इसकी तैयारी में जुट गए हैं.
जनम एक ऐतिहासिक फिल्म है. इस फिल्म में महेश भट्ट ने अपने जीवन के हर पन्ने को खोलकर दुनिया के सामने रख दिया था.
SRK करेंगे 9 साल बाद परफॉर्म
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2023/06/13/shah-rukh-khan-jawan-srk-vijay-sethupathi-ask-srk-srk-upcoming-film_1686666690.jpeg)
22वां जी सिने अवॉर्ड 10 मार्च 2024 को होने वाला है. शाहरुख खान 9 साल बाद जी सिने अवॉर्ड में परफॉर्म करेंगे.
शाहरुख के अलावा आलिया भट्ट, बॉबी देओल, आयुष्मान खुराना, मोनी रॉय भी परफॉर्म करेंगे.
वहीं इस बार जी सिने अवॉर्ड को अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे.अवॉर्ड फंक्शन NSCI डोम में होगा.
औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट बदली
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Auron-Mein-Kahan-Dum-Tha.jpg)
फिल्म 'औरों में कहां दम था' 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी. लेकिन फैंस को इस फिल्म का और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
क्योंकि इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ी दी गई है....इस फिल्म में ब्लॉकबस्टर जोड़ी अजय देवगन और तब्बू नजर आने वाले हैं.
फिल्म LSD 2 में नजर आएंगे तुषार कपूर !
/bansal-news/media/post_attachments/vi/ps1-zj4T6Dc/maxresdefault.jpg)
एकता कपूर की आगामी फिल्म LSD 2 काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. कुछ समय पहले ही इस मूवी का दूसरा पोस्टर जारी किया गया था.
जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. वहींं अभी तक इस मूवी की कास्ट को रिवील नहीं किया गया है. लेकिन अब खबरें आ रही है कि.
एकता कपूर के भाई और अभिनेता तुषार कपूर भी इस मूवी में नजर आ सकते हैं.
फिल्म प्रमोशन के दौरान मचा बवाल
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/dfbdgnfnfg.jpg)
लखनऊ में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहुंचे...घंटाघर के पास सोमवार को फिल्म प्रमोशन के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई.
फिल्म स्टार्स की झलक के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई...भड़की भीड़ ने स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने जैसे-तैसे हालात संभाले.
'चमकीला' का नया लुक OUT
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Chamkila-Release-On-OTT-jpg.webp)
दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म चमकीला का पहला लुक..मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है.
इम्तियाज अली डायरेक्टेड फिल्म में अमर सिंह का किरदार दिलजीत दोसांज निभा रहे हैं.
'चमकीला' से दिलजीत की पहली झलक सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट चार गुना बढ़ गई है.
भारती बनीं 'जब वी मेट' की गीत
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/video/202402/65dc7ca1a6224-bharti-singh-265720454-16x9.jpg)
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अकसर चर्चा में रहती है. और अब वो अपने हालिया लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही है.
दरअसल हाल ही में भारती सिंह को 'डांस दीवाने' के सेट के बाहर स्पॅाट किया गया. भारती जब वी मेट के गीत लुक में नजर आई.
उन्होंने हू-ब-हू करीना कपूर के लुक को काॅपी किया..भारती की फोटोज- विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है.
माधुरी ने रिक्रिएट किया 'हम आपके हैं कौन'

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की निशा का लुक रीक्रिएट किया है.
इस फिल्म में सलमान और माधुरी मेल रोल में थे. इसी बीच फिल्म की रिलीज के 30 साल बाद माधुरी ने हम आपके हैं कौन के एक शानदार सीन के लुक को रिक्रिएट किया है, जो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें