Advertisment

Arthritis Problem in Winter: सर्दियों में गठिया से ग्रस्त मरीज इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी

सदियों के मौसम किसी ख़ास बीमारी से जूझ रहे मरीजों को ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है। जिसमें सबसे तकलीफ देने वाली बीमारी अर्थराइटिस है

author-image
Bansal news
Arthritis Problem in Winter: सर्दियों में गठिया से ग्रस्त मरीज इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Arthritis Problem in Winter: सदियों के मौसम किसी ख़ास बीमारी से जूझ रहे मरीजों को ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है। जिसमें सबसे तकलीफ देने वाली बीमारी है अर्थराइटिस जिसे गठिया भी कहा जाता है।

Advertisment

इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को और मौसम की तुलना में सर्दियों के मौसम में ज्यादा तकलीफ झेलनी पड़ती है।अगर आप गठिया दर्द से सर्दियों में परेशान नहीं होना चाहते हैं।

तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना जरुरी है। आप कुछ बातों को लेकर सावधानी बरतने से सर्दियों में गठिया के दर्द से राहत पा सकतें हैं।

ठण्ड से बचें

सर्दियों के मौसम में वातावरण में अति ठंडक के कारण गठिया का दर्द ट्रिगर कर जाता है। जो की आपके लिए काफी तकलीफ वाला हो सकता है। इसलिए हमेशा अपने आप को गर्म रखने का प्रयास करें।

Advertisment

साथ बिना वजह के ठण्ड में बाहर निकलने से बचें।  ज्यादा से ज्यादा गरम कपडे पहनें

धूप से विटामिन डी जरूर लें

सर्दियों के दिनों में धूप बड़ी मुश्किल से निकलती है।और आपके शरीर को प्रकृतिक गर्माहट नहीं मिल पाती है। जिसकी वजह से शरीर में विटामिन डी की कमी हो सकती है।
शरीर में विटामिन डी की कमी से गठिया की समस्या ट्रिगर हो सकती है।

इसलिए ठंड में जीता हो सके विटामिन डी लेने की कोशिश करें।

एक्सरसाइज जरूर करें

सर्दियों के मौसम में ठंड लगाने की वजह से हम अक्सर आलसी हो जातें हैं। और अपनी डेली एक्सरसाइज करें में हिचकिचाते हैं। ऐसे में हमारी बॉडी की फ्लैक्सिबिलिटी काम हो जाती ह।

Advertisment

जिसके परिणामस्वरूप जोड़ों में दर्द की परेशानी बढ़ जाती है। इस लिए आवश्यकता है कि आप हर रोज स्ट्रेचिंग करें, एक्सरसाइज करें।

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

सर्दियों के मौसम में हम ठंड कि वजह से पानी कम पीते हैं। जो डिहाइड्रेशन का कारण बन जाता है। जिसके कारण जोड़ो पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इससे शरीर में मौजूद टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं और दर्द कम होता है।

ये भी पढ़ें:

'Diwali 2023 Special Recipe: पीनट कतली से बढ़ाएं अपनी दिवाली का स्वाद, जानें बनाने की आसान रेसेपी

Advertisment

CG News: वन विभाग के जाल में फंसे शावक तेंदुएं को बस्तर के जंगल में छोड़ा गया

World Cup Semi Final: अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल, अफ्रीका के खिलाफ इतने रनों से जीतना जरुरी

Ujjain Mahakal Diwali 2023: महाकाल के आंगन में दिवाली की शुरुआत, धनतेरस पर हुई विशेष पूजन-अर्चना

Banana Face Mask: केले से बनाएं ये 4 फेस मास्क, और घर पर ही पाएं सेलेब्स जैसे फेस्टिव ग्लो

Winter Arthritis Problem , Gout Awareness, Arthritis Tips, Joint Health, Cold Weather Pain, Arthritis Care,Winter Health Tips, Health Tips 

health tips Arthritis Care Arthritis Problem in Winter Arthritis Tips Cold Weather Pain Gout Awareness Joint Health Winter Arthritis Problem Winter Health Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें