Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में बदलेगा पाठ्यक्रम: अगले शैक्षणिक सत्र में नया सिलेबस पढ़ेंगे बच्‍चे, इन क्‍लास की तैयार हो रही 33 किताबें

CG School New Syllabus: अगले शैक्षणिक सत्र में नया सिलेबस पढ़ेंगे बच्‍चे, इन क्‍लास की तैयार हो रही 33 किताबें

author-image
Sanjeet Kumar
CG School New Syllabus

CG School New Syllabus

CG School New Syllabus: राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के बाद छत्‍तीसगढ़ में कक्षा एक से बारहवीं तक की कक्षाओं का सिलेबस बदला जाएगा। इस पर काम तेजी से शुरू हो गया है। अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 कुछ कक्षाओं का सिलेबस बदला जाएगा। यह पाठ्यक्रम प्रदेश के स्कूलों में अगले सत्र से लागू होगा।

Advertisment

अगले साल से कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी (CG School New Syllabus) और छठवीं की पूरी किताबें बदल दी जाएगी। इससे पहले अभी नई किताबें लिखने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। अभी कुल 33 किताबें तैयार हो रही है। इसमें हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम की किताबें शामिल हैं।

बारहवीं तक बदलेगा पूरा कोर्स

CG School New Syllabus

जानकारी मिल रही है कि पहली से बारहवीं (CG School New Syllabus) तक का पूरा कोर्स बदला जाएगा। इन कक्षाओं में बदलाव चरणबद्ध तरीके से होगा। इसी के चलते अगले शैक्षणिक सत्र में चार कक्षाओं की किताबें बदली जाएंगी। इसके बाद सत्र 2026-27 में तीन-चार व अन्य कक्षाओं की किताबों में बदलाव होगा। इसी तरह आने वाले शैक्षणिक सत्र में सभी कक्षाओं की बारहवीं तक की किताबें बदल दी जाएंगी।

कुछ महीनों में तैयार हो जाएंगी किताबें

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पूरे देश में लागू (CG School New Syllabus) हो चुकी है। इसी के तहत कोर्स में बदलाव किया जा रहा है। इसी नीति के तहत  पाठ्यक्रम तैयार हुआ है। इसके बाद अब किताबें लिखीं जा रही है। यह किताबें कुछ महीनों में पूरी लिखे जाने की उम्‍मीद है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के द्वारा कुल 33 किताबें तैयार की जा रही है।

Advertisment

इन किताबों को किया जा रहा तैयार

CG School New Syllabus

जानकारी मिली है कि पहली में हिंदी माध्यम (CG School New Syllabus) की तीन और इंग्लिश मीडियम की एक यानी कुल 4 किताबें तैयार की जा रही है। इसी तरह कक्षा दूसरी में भी चार किताबें हैं। तीसरी कक्षा में हिंदी मीडियम की 6 और अंग्रेजी की 4 किताबें लिखे जाने का काम जारी है। इसके अलावा छठवीं में हिंदी की 9 और इंग्लिश की 6 यानी कुल 15 किताबें तैयार हो रही है।

छठवीं के छात्र पढ़ेंगे वोकेशनल कोर्स

अगले साल से छठवीं में किताबों (CG School New Syllabus) की संख्‍या बढ़ जाएगी। अब छठवीं में छह नहीं नौ किताबें छात्र पढ़ेंगे। पिछले साल के अनुसार हिंदी, संस्कृत, इंग्लिश, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की पुस्‍तकें तो रहेंगी ही। इसमें तीन और नई पुस्‍तक आर्ट एजुकेशन, योगा और वोकेशनल जुड़ जाएंगी। वोकेशनल में लघु उद्योग सहित अन्य के बारे में पढ़ाया जाएगा। कक्षा तीसरी में छात्र इंग्लिश, गणित के अलावा पर्यावरण व पिछले साल की चार किताबों की जगह छह किताबें पढ़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Roop Chaudas Wishesh: इस रूप चौदस रूपवान बने हर नारी, अपने करीबियों और परिवार को शेयर करें ये खूबसूरत मैसेज

Advertisment

स्‍थानीय बोलियों को किया जाएगा शामिल

अधिकारियों ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (CG School New Syllabus) के तहत किताबें लिखीं जा रही है। इन किताबों को स्थानीय बोलियों और भाषाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ कोर्स को आओ करके सीखें के अनुसार तैयार किया जा रहा है। नेशनल कॅरिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के तहत गणित व विज्ञान के पाठ्यक्रम है। उसके अनुसार ही यहां किताबें लिखी जा रही हैं। इसमें थोड़ा ही बदलाव किया जाएगा। सामाजिक विज्ञान, लैंग्वेज की किताबों में राज्य के अनुसार 20 से 30 प्रतिशत तक बदलाव किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: आज बस्‍तर संभाग में बारिश, रायपुर-दुर्ग में पड़ेंगी बौछारें; दिवाली के बाद बढ़ेगी ठंड

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Syllabus will change in Chhattisgarh schools Syllabus changed CG Art education yoga education cg school syllabus CG School New Syllabus academic session 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें