Arshdeep Singh पंजाब के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपनी सफलता का श्रेय दबाव के क्षणों में शांत रहने और अपने रनअप में बदलाव को दिया जिसकी वजह से नोबॉल पर नियंत्रण कर सके ।
Weather Update: 5 दिन तक लू से मिलेंगी राहत, जानिए मौसम विभाग ने क्या बताया
अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया । अर्शदीप ने चार विकेट चटकाये जिनमें से लगातार दो आखिरी ओवर में मिले ।
अर्शदीप ने मैच के बाद कहा ,‘‘ विकेट लेकर अच्छा लगता है । जीतकर बेहतर महसूस हो रहा है । आईपीएल से पहले मैने अपना रनअप बदला जिससे नोबॉल पर नियंत्रण रहा । लय अच्छी है और मुझे खेलने में मजा आ रहा है ।
MI vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब के सामने मुंबई पस्त
’’ अर्शदीप Arshdeep Singhअब तक सात मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं । दबाव के क्षणों में अपनी मानसिकता के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा स्वभाव ही शांत है । मेरे दिल की धड़कन 120 से ऊपर नहीं जाती।
’’ पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने मुंबई के घरेलू मैदान पर मिली जीत को खास बताया । कुरेन ने कहा ,‘‘यह खास जीत है । मुझे नहीं लगा था कि मुझे प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार मिलेगा क्योंकि तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था ।
COVID Update: कोरोना की चपेट में आए सुप्रीम कोर्ट के 5 जज, समलैंगिक मामले में सुनवाई टाली
’’ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ गलतियां की लेकिन इस पर बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टीम से अपना मनोबल बनाये रखने के लिये कहूंगा । अभी टूर्नामेंट में काफी मैच बाकी है । ग्रीन और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन अर्शदीप ने उनके लिये उम्दा गेंदबाजी की ।
यह भी पढें..
>>Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फैन्स ने बचाई सलमान की लाज! पहले दिन इतनी हुई कमाई
>>Parshuram Jayanti 2023: शाजापुर में धूमधाम से मनाई गयी भगवन परशुराम जयंती