Arshdeep Singh: एशिया कप- 2022( Asia Cup- 2022) में भारतीय टीम का सफर लगभग खत्म हो गया है। सुपर- 4 स्टेज में भारत को मिली लगातार दो हार ने फाइनल में पहुंचने के अधिकतर रास्ते बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला और आखिरी तक ज़ोर लगाया। लेकिन सुपर- 4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अहम मोड़ पर अर्शदीप से कैच छूटने के बाद से वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
अर्शदीप सिंह को बताया गद्दार, देखें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायर हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) होटल से टीम बस के लिए जा रहे है। लेकिन तभी एक शख्स अर्शदीप सिंह को गद्दार कहकर पुकारने लगता है और कैच छोड़ने को लेकर कोसने लगता है। इसके बाद अर्शदीप सिंह बस में ही खड़े होकर उस शख्स को घूरने लग जाते है और फिर इग्नोर कर आगे बढ़ जाते है। देखें वीडियो….
https://twitter.com/djkaur101/status/1567429415168258050?s=20&t=g_DDIsEohnxPcaFjKuDbzw
हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़ा और टीम बस से दूर ले गए। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर- 4 मुकाबलें में अर्शदीप सिंह से पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट गया था, जो भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ गया था। अंत में टीम इंडिया को हार का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि टीम इंडिया की हार में केवल अर्शदीप सिंह को दोष देना ठीक नहीं है। जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के 19वों ओवर में बनें 19 रनों ने मैच को भारत के हाथों से छीन लिया था।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पूरी तरह अर्शदीप सिंह का समर्थन किया। सबसे पहले विराट, उसके बाद रोहित शर्मा ने खुलकर कहा कि कैच ड्रॉप होना गेम का हिस्सा ही है, ऐसे में आप किसी पर निशाना नहीं साध सकते हैं । प्लेयर्स का काम अपनी गलती से सीखना, उसपर काम करना और आगे बढ़ना है।