Advertisment

Arshdeep Singh: शख्स ने अर्शदीप सिंह को बताया गद्दार, क्रिकेटर ने दिया रिएक्शन, देखें वीडियो

Arshdeep Singh: शख्स ने अर्शदीप सिंह को बताया गद्दार,क्रिकेटर ने दिया रिएक्शन, देखें वीडियो Arshdeep Singh: The man called Arshdeep Singh a traitor, the cricketer gave a reaction, watch the video

author-image
Bansal news
Arshdeep Singh: शख्स ने अर्शदीप सिंह को बताया गद्दार, क्रिकेटर ने दिया रिएक्शन, देखें वीडियो

Arshdeep Singh: एशिया कप- 2022( Asia Cup- 2022) में भारतीय टीम का सफर लगभग खत्म हो गया है। सुपर- 4 स्टेज में भारत को मिली लगातार दो हार ने फाइनल में पहुंचने के अधिकतर रास्ते बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला और आखिरी तक ज़ोर लगाया। लेकिन सुपर- 4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अहम मोड़ पर अर्शदीप से कैच छूटने के बाद से वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

Advertisment

अर्शदीप सिंह को बताया गद्दार, देखें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायर हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) होटल से टीम बस के लिए जा रहे है। लेकिन तभी एक शख्स अर्शदीप सिंह को गद्दार कहकर पुकारने लगता है और कैच छोड़ने को लेकर कोसने लगता है। इसके बाद अर्शदीप सिंह बस में ही खड़े होकर उस शख्स को घूरने लग जाते है और फिर इग्नोर कर आगे बढ़ जाते है। देखें वीडियो....

https://twitter.com/djkaur101/status/1567429415168258050?s=20&t=g_DDIsEohnxPcaFjKuDbzw

हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़ा और टीम बस से दूर ले गए। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर- 4 मुकाबलें में अर्शदीप सिंह से पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट गया था, जो भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ गया था। अंत में टीम इंडिया को हार का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि टीम इंडिया की हार में केवल अर्शदीप सिंह को दोष देना ठीक नहीं है। जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के 19वों ओवर में बनें 19 रनों ने मैच को भारत के हाथों से छीन लिया था।

Advertisment

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पूरी तरह अर्शदीप सिंह का समर्थन किया। सबसे पहले विराट, उसके बाद रोहित शर्मा ने खुलकर कहा कि कैच ड्रॉप होना गेम का हिस्सा ही है, ऐसे में आप किसी पर निशाना नहीं साध सकते हैं । प्लेयर्स का काम अपनी गलती से सीखना, उसपर काम करना और आगे बढ़ना है।

singh angry fan called arshdeep singh a traitor Arshdeep Singh arshdeep singh bowling arshdeep singh catch arshdeep singh catch drop arshdeep singh controversy arshdeep singh khalistani arshdeep singh news arshdeep singh trolled called a traitor fan call arshdeep traitor fan says traitor fan says traitor to arshdeep singh indian cricketer arshdeep singh indian media consider arshdeep singh traitor after catch droo traitor traitor arshdeep singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें