/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sports-Bansal-News.jpeg)
लंदन, 10 जनवरी (एपी) एमिली स्मिथ रोव के लाल कार्ड को बदला गया और फिर उन्होंने अतिरिक्त समय में गोल दागा जिससे गत चैंपियन आर्सेनल ने न्यूकासल को 2-0 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई।
स्थानापन्न खिलाड़ी रोव को 90वें मिनट के अंत में सीन लोंगस्टाफ पर फाउल के लिए रैफरी क्रिस कावानाघ ने लाल कार्ड दिखाया लेकिन वीएआर रिव्यू के बाद इसे पीले कार्ड में बदल दिया गया।
रोव ने इसके बाद 109वें मिनट में गोल दागा जबकि कप्तान पियरे एमेरिक ओबामयंग ने आठ मिनट बाद एक और गोल करके आर्सेनल की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।
एपी सुधीर
सुधीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें