Advertisment

न्यूकासल को हराकर आर्सेनल एफए कप के चौथे दौर में

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

लंदन, 10 जनवरी (एपी) एमिली स्मिथ रोव के लाल कार्ड को बदला गया और फिर उन्होंने अतिरिक्त समय में गोल दागा जिससे गत चैंपियन आर्सेनल ने न्यूकासल को 2-0 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई।

Advertisment

स्थानापन्न खिलाड़ी रोव को 90वें मिनट के अंत में सीन लोंगस्टाफ पर फाउल के लिए रैफरी क्रिस कावानाघ ने लाल कार्ड दिखाया लेकिन वीएआर रिव्यू के बाद इसे पीले कार्ड में बदल दिया गया।

रोव ने इसके बाद 109वें मिनट में गोल दागा जबकि कप्तान पियरे एमेरिक ओबामयंग ने आठ मिनट बाद एक और गोल करके आर्सेनल की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।

एपी सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें