Advertisment

Arpita Ghosh TMC :अर्पिता घोष को तृणमूल कांग्रेस की बंगाल इकाई का महासचिव बनाया गया

Arpita Ghosh TMC :अर्पिता घोष को तृणमूल कांग्रेस की बंगाल इकाई का महासचिव बनाया गया

author-image
Bansal News
Arpita Ghosh TMC :अर्पिता घोष को तृणमूल कांग्रेस की बंगाल इकाई का महासचिव बनाया गया

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को पूर्व सांसद अर्पिता घोष को Arpita Ghosh TMC  पार्टी की प्रदेश इकाई का महासचिव नियुक्त किया। इससे दो दिन पहले ही राज्यसभा के सभापति ने उच्च सदन से उनका इस्तीफा स्वीकार किया था।

Advertisment

टीएमसी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने घोष को लिखे पत्र में यह घोषणा की।

उन्होंने बृहस्पतिवार को जोर देकर कहा था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा देने का फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के बाद लिया गया था, और यह उन पर थोपा नहीं गया था।

रंगमंच से जुड़ी रहीं घोष पूर्व में लोकसभा सदस्य भी रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उच्च सदन का सदस्य होने और निचले सदन का सदस्य होने में अंतर है।

Advertisment

घोष ने कहा था, “जब मैं राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई कोविड-19 covid 19 महामारी शुरू हो गई और एक सांसद के तौर पर मुझे ज्यादा कुछ करने का अवसर नहीं मिला। मुझे लगता है कि मैं अब संगठनात्मक मामलों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करूंगी, और अपने जुनून - रंगमंच के लिए और अधिक समय समर्पित करूंगी - अगर मैं यहां (पश्चिम बंगाल) रहती हूं।”

उच्च सदन के सभापति और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को उनका इस्तीफा स्वीकार किया था।

बालुरघाट संसदीय सीट से 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हार का सामना करने वाली घोष को मार्च 2020 में राज्यसभा के लिये चुना गया था।

Advertisment
Bansal News Breaking News TMC Arpita Ghosh Arpita Ghosh Bengal Arpita Ghosh TMC Bengal Breaking News Hindi News Bengal Teinmool Congress Teinmool Congress Bengal tmc general secretary Who is Arpita Ghosh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें