/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Amarnath-Yatra-2023.jpg)
जम्मू। एक अमरनाथ गुफा मंदिर की आगे की यात्रा के लिए यहां भगवती नगर शिविर से 1,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था मंगलवार को कश्मीर के दो आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। एक जुलाई को शुरू हुई 62 दिवसीय इस वार्षिक यात्रा के दौरान अब तक 3.97 लाख श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी
यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी। अधिकारियों ने बताया कि भगवती नगर शिविर से रवाना होने वाले 1,006 तीर्थयात्रियों के इस सबसे छोटे जत्थे में से 642 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले के पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं, जबकि 382 गांदरबल जिले के 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से मंदिर की ओर जा रहे हैं।
3.85 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके
एक जुलाई से शुरू हुई इस 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा में अब तक 3.85 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।यह यात्रा 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर छड़ी मुबारक के मंदिर पहुंचने के साथ समाप्त होगी, इस दिन रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: 70 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश, PM आवास योजना के तहत CM Shivraj करेंगे राशि ट्रांसफर
Biju George Joseph: जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त होगे ये IPS अधिकारी, आदेश जारी
Aaj ka Rashifal: आज मिथुन और मीन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ के योग, जानें अपना दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें