Advertisment

जवान से रिश्वत लेने वाला टीटीई सस्पेंड: दोनों का बहस करते वीडियो सामने आया था, फौजी ट्रेन से जम्मू जा रहा था ड्यूटी पर

Army Subedar TTE Bribe: भारत-पाक टेंशन के बीच फौजियों की छुटि्टयां कैंसिल की गई हैं। ऐसे में ग्वालियर से ड्यूटी जॉइन करने जा रहे एक फौजी से रेलवे टीटीई ने रिश्वत वसूली है। सूबेदार विनोद कुमार दुबे ने आरोप लगाया है कि ट्रेन संख्या 12919 मालवा एक्सप्रेस में टीटीई ने उनसे और उनके साथी अग्निवीर से रिश्वत वसूली है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

author-image
BP Shrivastava
जवान से रिश्वत लेने वाला टीटीई सस्पेंड: दोनों का बहस करते वीडियो सामने आया था, फौजी ट्रेन से जम्मू जा रहा था ड्यूटी पर

हाइलाइट्स

  • ड्यूटी पर जा रहे फौजी से रिश्वत लेने वाला टीटीई सस्पेंड
  • मालवा एक्सप्रेस में टीटीई ने फौजी के साथी अग्निवीर से ली थी घूस
  • रेलवे मंत्रालय को शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
Advertisment

Army Subedar TTE Bribe: भारत-पाक टेंशन के बीच फौजियों की छुटि्टयां कैंसिल की गई हैं। ऐसे में ग्वालियर से ड्यूटी जॉइन करने जा रहे एक फौजी से रेलवे टीटीई ने शर्मनाक व्यवहार किया है। फौज में सूबेदार विनोद कुमार दुबे ने आरोप लगाया था कि ट्रेन संख्या 12919 मालवा एक्सप्रेस में टीटीई ने उनसे और उनके साथी अग्निवीर से रिश्वत वसूली है। ट्रेन में बहस करते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फौजी टीटीई से रिश्वत लेने की बात कर रहे हैं। मामले में रेलवे कार्रवाई करते हुए

फौजी को इमरजेंसी कॉल पर आया था बुलावा

ग्वालियर के विनोद कुमार दुबे जो सेना में सूबेदार हैं, ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 8 मई को आपातकालीन कॉल पर ड्यूटी के लिए ग्वालियर से जम्मू जा रहे थे। इसलिए उन्होंने 12919 मालवा एक्सप्रेस में सामान्य टिकट लेकर यात्रा शुरू की। दुबे ने बताया कि 9 मई की सुबह लगभग 9 बजे, जब ट्रेन सोनीपत और पानीपत के बीच थी, तब एक टीटीई (ट्रेन टिकट परीक्षक) ने आकर उनसे टिकट मांगा।

पीएमओ को किया ट्ववीट।

Advertisment

— Shyam Sunder Shrivas (@shyamsunder4681) May 9, 2025


जवान ने कहा, उनके साथी अग्निवीर जाहिर खान से ली रिश्वत

सूबेदार विनोद कुमार दुबे ने अपना जनरल टिकट और आर्मी का आई कार्ड दिखाया और बताया कि वे इमरजेंसी में ड्यूटी पर जा रहे हैं। फिर भी, टीटीई ने उन पर जुर्माना लगाने की बात कही और जनरल कोच में जाने के लिए कहा। सूबेदार दुबे के अनुसार, उसी कोच में उनके साथ यात्रा कर रहे अग्निवीर जाहिर खान से टीटीई ने 150 रुपए की रिश्वत ली और टिकट देने के बजाय जनरल टिकट पर कुछ लिखा, रसीद नहीं बनाई। बता दें कि दुबे 25 दिन की छुट्टी पर आए थे। उन्हें 12 मई को वापस जाना था, लेकिन छुट्टी कैंसिल होने के बाद 9 मई को रवाना हुए।

[caption id="attachment_813957" align="alignnone" width="928"]publive-image सूबेदार विनोद कुमार दुबे अपने साथी के साथ ड्यूटी ज्वॉइन करने ट्रेन से जाते हुए।[/caption]

फौजी ने कहा, इस घटना से अंतरात्मा को ठेस पहुंची

जवान विनोद कुमार ने कहा कि जो अन्याय मेरे साथ हुआ, वो किसी और फौजी के साथ न हो। इससे रेलवे को कुछ सीखने को मिलेगा। ये व्यवस्था बहुत भ्रष्ट है और मेरी अंतरात्मा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि हमें जेल भेज देंगे, तो मैंने कहा, हम तो बॉर्डर पर जाने के लिए निकले थे, अगर आप चाहें तो जेल भेज दीजिए। उन्होंने फिर कहा कि आप जनरल, कर्नल या जो भी बनें, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Advertisment

[caption id="attachment_813939" align="alignnone" width="948"]publive-image रेलवे ने जवान विनोद कुमार दुबे के परिचित के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है।[/caption]

पीएमओ, रेल और गृह मंत्रालय को किया ट्वीट

विनोद कुमार के परिवार और दोस्तों ने रेल मंत्रालय, पीएमओ और गृह मंत्रालय को इस मामले की जानकारी देने के लिए ट्वीट किया। खबर है कि इसके बाद रेलवे ने आरोपी टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राथमिक जांच में रेलवे ने टीटीई की पहचान दिलजीत सिंह के रूप में की है, जो लुधियाना डिवीजन में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें:  MP News: पदोन्नति में आरक्षण नियमों पर बनी सहमति: प्रमोशन के लिए बनेगी दो सूची, सितंबर से शुरू हो सकती है प्रक्रिया

Advertisment

रेलवे ने क्या कहा ?

इस मामले में भोपाल डिवीजन के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने कहा कि हमारी तरफ से इंस्ट्रक्शन हैं कि जो भी जवान ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने जा रहे हैं, उन्हें अधिक से अधिक सुविधा देकर उनकी यात्रा आसान बनाई जाए। यह सामान्य इंस्ट्रक्शन पहले से ही दिए जा चुके हैं।

MP के हेड कॉन्स्टेबल की मौत: बदमाश की गोली से हुए थे घायल, दिल्ली में ली अंतिम सांस, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

MP News
MP News: मध्य प्रदेश के सतना में सिरफिरे बदमाश की गोली से थाने में घायल हुए हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस गर्ग जिंदगी की जंग हार गए। प्रिंस ने शुक्रवार, 9 मई को दिल्ली में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उन्होंने 11 दिन मौत से जंग लड़ी। शनिवार, 10 मई को सुबह हेड कॉन्स्टेबल प्रिंस का महदेवा मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रिंस के चचेरे छोटे भाई कपिल गर्ग ने उन्हें मुखाग्नि दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Army Subedar TTE Bribe Malwa Express bribe bribe from soldier Gwalior army soldier TTE dispute train bribe video insult to army army and railway dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें