Advertisment

Gwalior News: आर्मी जवानों ने ऊर्जा मंत्री का बंगला घेरा​​​​​​​, ट्रैफिक जवान और मेजर के बीच मारपीट मामले का बातचीत से नहीं निकला हल!

Gwalior News: आर्मी जवानों ने ऊर्जा मंत्री का बंगला घेरा​​​​​​​, ट्रैफिक जवान और मेजर के बीच मारपीट मामले का बातचीत से नहीं निकला हल

author-image
BP Shrivastava
Gwalior News

Gwalior News: ग्वालियर में आर्मी के मेजर और ट्रैफिक जवान के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक्सीडेंट को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। घटना गुरुवार की है, लेकिन शुक्रवार को मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत से कोई हल नहीं निकल सका। इससे पहले आज सुबह आर्मी के जवानों ने मंत्री तोमर के बंगले पर पहुंचकर नारेबाजी की। मेजर को थाने ले जाने के बाद गुरुवार रात को गोला का मंदिर थाने पर हंगामा हो गया था।

Advertisment

गुरुवार की रात ट्रैफिक जवान और मेजर के बीच मारपीट हो गई थी। घटना को लेकर शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे आर्मी के जवान इकट्‌ठा होकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर पहुंच गए। यहां नारेबाजी (Gwalior News) की।

मेजर को ले जाने पर थाने पर हंगामा

publive-image

ग्वालियर में आर्मी के मेजर और ट्रैफिक जवान के बीच मारपीट हो गई। विवाद एक्सीडेंट को लेकर हुआ था। मेजर के परिजन का आरोप है कि मेजर को पुलिस उठाकर ले गई। इसके बाद गुरुवार देर रात थाने पर हंगामा हो (Gwalior News) गया।

मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल, गुरुवार शाम करीब 8 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव का काफिला MITS कॉलेज इंद्रमणि नगर चौराहे से निकलने वाला था, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। इसी बीच, शताब्दीपुरम के रहने वाले आशीष चौहान अपनी पत्नी, बहन और दोस्त के साथ कार से जा रहे थे। आशीष मेजर हैं और वर्तमान में राजस्थान के जोधपुर में पदस्थ हैं।

Advertisment

मेजर ने ट्रैफिक जवान की पिटाई कर दी

इसी दौरान इनोवा कार ने मेजर की गाड़ी को टक्कर मार दी। वह गाड़ी लेकर भागने लगा। मेजर गाड़ी से उतरकर उसे पकड़ने के लिए दौड़े। वहां मौजूद ट्रैफिक जवान ने मेजर को रोका। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मेजर ने ट्रैफिक जवान की पिटाई कर दी। मेजर का आरोप है कि ट्रैफिक जवान ने टक्कर मारने वाले इनोवा के चालक को भगाने में मदद (Gwalior News) की।

मेजर ने पुलिसकर्मी पर केस दर्ज करने की मांग की

हंगामा देख वहां से गुजर रही क्राइम ब्रांच पुलिस भी मौके पर आ गई। मेजर को गाड़ी में बिठाकर गोला का मंदिर थाने ले गई। सूचना पर मेजर के परिजन समेत अन्य लोग रात में ही थाने पहुंच गए। उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर केस दर्ज करने की मांग की।

मेजर की पत्नी ने कहा- मारपीट कर पति को ले गए

publive-image

मेजर की पत्नी मीनाक्षी चौहान ने बताया, ‘वह और उनके पति जब वहां से गुजर रहे थे। उस समय सीएम का काफिला नहीं निकल रहा था। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने पति से बेवजह विवाद किया था। विरोध करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट की। क्राइम ब्रांच पुलिस पति को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गई। जब रोकने की कोशिश की, तो पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी कर धक्कामुक्की की। ये भी नहीं बताया कि पति को कहां ले जा रहे (Gwalior News) हैं।’

Advertisment

CSP बोले- दोनों ने आरोप लगाया, जांच के बाद कार्रवाई होगी

सीएससी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया, ‘ट्रैफिक पुलिसकर्मी और आर्मी के मेजर का विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने मेजर के परिजन और एसपी के साथ की मीटिंग

आर्मी के जवानों के प्रदर्शन के बाद मंत्री ने एसपी धर्मवीर सिंह और आर्मी के अफसरों को बुलाकर तानसेन होटल में बैठक की। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा की। बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि मामले का सम्मानजनक हल निकाला (Gwalior News) जाएगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर में कल स्कूलों की छुट्टी: बारिश के चलते कलेक्टर ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश घोषित किया

Advertisment

ASI बोला- मेरी वर्दी फट गई

शिवपुरी से VIP डयूटी के लिए ग्वालियर आए एएसआई श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और अनार सिंह के साथ इंद्रमणि नगर में तैनात थे। सीएम मोहन यादव का कारकेड निकलने वाला था, इसलिए ट्रैफिक रोका था। उस दौरान मेजर आशीष चौहान परिवार के साथ कार से निकले।
इसी दौरान उनकी गाड़ी को दूसरी कार ने टक्कर मार दी।

इस पर मेजर भड़क गए। उन्हें मुझे बुलाकर एक्सीडेंट करने वाली कार को भगाने का आरोप लगाया। मैंने मना किया, तो वे झगड़े पर उतारू हो गए। दोनों के बीच मारपीट हो गई। कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और अनारसिंह बचाने आए, तो उनसे भी धक्कामुक्की की। इस दौरान हमारी वर्दी भी फट गई।

MP news Gwalior News एमपी न्यूज ग्वालियर न्यूज़ army jawan Army jawans surrounded Energy Minister's bungalow Traffic jawan Major CM Mohan Yadav's convoy Traffic jawan and Major fight Minister Pradumna Singh Tomar Gola Ka Mandir Police Station आर्मी जवानों ने ऊर्जा मंत्री का बंगला घेरा ट्रैफिक जवान मेजर आर्मी जवान सीएम मोहन यादव का काफिला ट्रैफिक जवान और मेजर में मारपीट मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर गोला का मंदिर थाना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें