जम्मू। (भाषा) जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को जम्मू-पुंछ राजमार्ग (Jammu-Kashmir) पर सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु मिली है जिसके आईईडी होने का संदेह है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सेना का बम निष्क्रिय दस्ता मंजाकोट में मौके पर पहुंचा और उसने संदिग्ध वस्तु का निरीक्षण किया।
#BREAKING: Suspicious object found on highway in Manjakote, Rajouri of Jammu & Kashmir. Bomb Disposal Squad has been rushed to the spot. Vehicular movement halted immediately. Cops have cordoned off the area. More details awaited: pic.twitter.com/vwHVJB4y9P
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 17, 2021
मंजाकोट थाना के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सड़क के किनारे बम जैसी वस्तु मिली। उन्होंने कहा, ‘‘तुरंत समूचे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और सेना के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने वस्तु का निरीक्षण किया।’’ एहतियात के तौर पर राजमार्ग के दोनों तरफ यातायात (Jammu-Kashmir) को रोक दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बालू की बोरियों और बख्तरबंद गाड़ियों से जगह को सुरक्षित करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया।