Image source: @prodefgau
रायपुर: भारतीय थल सेना द्वारा सेना भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 3 मार्च से आयोजित किया जा रहा है। यह भर्ती रैली 12 मार्च तक चलेगी। भर्ती रैली में केवल वे आवेदक ही भाग ले सकेंगे, जिनके द्वारा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती के लिए आवेदन किये है, वे 17 फरवरी से 3 मार्च तक वेबासाईट www.joinindianarmy.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
भर्ती के दौरान दुर्ग पहुंचने वाले प्रतिभागियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संगठनों की सहायता से उनके रहने-खाने जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैय्या कराई जा रही है। इसके लिए बस स्टैंड सहित महत्वपूर्ण जगहों पर फ्लैक्स आदि के माध्यम से युवाओं को जानकारी देने की व्यवस्था की गई है, जिससे युवाओं को भटकना नहीं पड़े।