/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-26-at-13.02.53.jpeg)
सेना भर्ती रैली 2021: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। भारतीय सेना ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सिपाही डी फार्मा के पदों पर भर्ती के लिए 10+2 पास युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार मप्र और छग के सभी जिलों के अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए या फिर आवेदन प्रक्रिया के लिए joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
20 मार्च से 30 मार्च 2021 होगा भर्ती रैली का आयोजन
भारतीय सेना में सिपाही फार्मा के पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास (मध्यप्रदेश) में 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक होगा। सेना के सिपाही (फार्मा), सिपाही डी फार्मा पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी से 5 मार्च 2021 तक किए जा सकते हैं।
आवेदन के लिए जरूरी-
आयु सीमा (Age limit) -
सिपाही फार्मा के लिए अभ्यर्थियेां की आयु 19-25 वर्ष, जन्म 1 अक्टूबर 1995 से 01 अक्टूबर 2001 के बीच हुआ हो।
शैक्षिक योग्यता ( Education Qualification ) -
10+2 यानी इंटरमीडिएट पास और कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ डी फार्मा का डिप्लोमा। साथ ही राज्य या केंद्र की फार्मा काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है।
चयन प्रक्रिया ( Selection Process ) -
भर्ती रैली ग्राउंड में अभ्यर्थियेां का फिजिकल फिटनेस टेस्ट जैसे दौड़ आदि होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मीजरमेंट और फिर मेडिकल टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। संबंधित परीक्षाओं में सफल होने के लिए अगली परीक्षा का प्रवेश पत्र मौके पर ही एआरओ द्वारा जारी किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें