नई दिल्ली। सेना में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। दरअसल उत्तप्रदेश के 12 जिलों में सेना भर्ती रैली होने वाली है वहीं इन भर्तियों के लिए 8 जुलाई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भर्ती के बारे में भारतीय सेना द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। वहीं अभ्यार्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर नोटिफिकेश भी चेक कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती यूपी के कुल 12 जिलों के लिए निकाली गई है जिनमें जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र,आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया, भदोही, मऊ ,देवरिया, वाराणसी, और चंदौली शामिल है।
इन पदों पर निकली है भर्तियां
इस भर्ती रैली के जरिए विभन्न पदों पर भर्तियां की जा रही है। जिसमें सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही टेक्निकल,सिपाही ट्रेडमैन और सिपाही सामान्य ड्यूटी के पद शामिल है। इसके साथ ही जारी की गई भर्तियों पर आवेदन कर रहें अभयार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी रखी गई है। सोल्जर ट्रेडमैन पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे आभ्यार्थियों को 8वीं पास होना अनिवार्य है, वहीं सामान्य ड्यूटी पद के लिए 10वीं पास अधिकतम शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। टेक्निकल पद के लिए आवेदन कर रहे आभ्यार्थियों के लिए साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना अनिवार्य है।
इस दिन होंगे आवेदन
जारी की गई भर्तियों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2021 रखी गई है। अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट – www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।