Advertisment

Rajasthan: पोखरण में सेना की मिसाइल हुई मिसफायर, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

Rajasthan: पोखरण में सेना की मिसाइल हुई मिसफायर, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश Rajasthan: Army missile misfired in Pokhran, officials ordered inquiry

author-image
Bansal News
Rajasthan: पोखरण में सेना की मिसाइल हुई मिसफायर, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण रेंज में सेना के तीन मिसाइल के गलती से मिसफायर होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पोखरण में सेना की एक इकाई के फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि गनीनत रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मामले की जांच शुरू की गई।

Advertisment

publive-image

बता दें कि जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को सेना के अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें मिसफायर हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, मिस फायर होने के बाद मिसाइल का मलबा आसपास के खेतों में गिर गया। ये मिलाइल जमीन से हवा में मार करने वाली थी। हालांकि कौन सी मिसाइल मिस फायर हुई है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा, "किसी भी कर्मियों और संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस मुद्दे की जांच की जा रही है।" मामले में और अधिक जानकारी के प्रतीक्षा है।

कोई  हताहत नहीं
बता दें कि मिसाइल मिसफायर की इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं है। चूंकि मिसाइलों का मलबा खेतों में जा गिरा है, जिस वजह से  किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं बताते चलें कि घटना के पीछे के असल कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
Advertisment
Indian Army missile Jaisalmer Missile misfire rajastha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें