/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-99-2.jpg)
Army MIG-21 Crash Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान से सामने आ रही है जहां पर भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान (MIG-21 Crash) का आज सुबह हादसा हो गया है जिसमें एयरक्राफ्ट मकान में जा गिरा। बता दे कि, पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर अपनी जान बचाई।
जानिए पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की घटना की जानकारी देते चले तो, पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है जहां पर माना जा रहा है कि, पायलट के लिए वायुसेना का एमआई17 भेजा है जहां से उसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, . मिग 21 जिस छत पर जाकर गिरा था वहां तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद थे. इसमें से दो महिलाओं की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। फिलहाल एयरफोर्स ने पुष्टि नहीं की है।
#WATCH भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 2 स्थानीय महिलाओं की मृत्यु हो गई। पायलट को हल्की चोटें आई हैं मगर वो सुरक्षित है। pic.twitter.com/heIX3KiRkf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त
हनुमानगढ़ की जिलाधिकारी रुक्मणि रियार ने बताया कि भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित है। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पास हुए विमान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं और पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना को सूचित कर दिया गया है और वे ही हादसे के कारणों की तकनीकी जानकारी दे सकेंगे।
जाने जानकारी
अधिकारी ने कहा कि पायलट ने विमान को गांव से दूर ले जाने की हरसंभव कोशिश की और विमान को गांव के एक सिरे की ओर ले गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में हताहत हुए लोगों के लिए राहत और मुआवजे का प्रावधान होता है और उसके अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने भी कहा कि कम से कम दो नागरिकों के मारे जाने की खबर है।
पहले सामने आ चुकी है घटनाएं
आपको बताते चलें कि, यहां पर पिछले साल अक्टूबर में अरुणाचल प्रदेश में सेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दो घटनाएं सामने पहले आ चुकी है जहां पर यह घटना पहले 5 अक्टूबर, 2022 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र के पास एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें