नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर केतन शर्मा सहित 15 सैनिकों को शुक्रवार को सेना दिवस के अवसर पर उनके अदम्य साहस के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बादुरा गांव में 17 जून, 2019 को पाकिस्तानी आतंकवादी के एक मकान में मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद मेजर शर्मा ने टीम का नेतृव किया और इस अभियान में आतंकवादी को मार गिराया गया ।
सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने सेना मेडल और प्रशस्तिपत्र शहीद मेजर की पत्नी ईरा मंदर शर्मा को सौंपा। दिल्ली में आयोजित समारोह में शर्मा 19 राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग अफसर कर्नल धर्मेन्द्र यादव के साथ उपस्थित हुई थीं।
हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस फिल्ड मार्शन के.एम. करियप्पा के भारतीय सेना के पहले कमांडिंग इन चीफ बनने की याद में मनाया जाता है। 1949 में फिल्ड मार्शल ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर सर फ्रांसिस बुचर से सेना का कमान लिया था।
सेना दिवस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और सेना के सभी छह कमान मुख्यालयों में मनाया जाता है।
प्रशस्तिपत्र के अनुसार, मेजर शर्मा बादुरा अभियान का हिस्सा थे।
भाषा अर्पणा उमा
उमा