श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना के एक जवान के लापता होने की खबर है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के अचथल इलाके के रहने वाले जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे। उन्होंने बताया कि वानी की कार शनिवार शाम को पारनहॉल में मिली। अधिकारियों के अनुसार, लापता सैनिक का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है।
भारतीय सेना ने शुरू की खोजबीन
परिजन की ओर से अपहरण की आशंका जताने के बाद जवान का पता लगाने के लिए भारतीय सेना और पुलिस की ओर से बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है। बताया गया कि जावेद किराने का सामान खरीदने के लिए अपनी कार से चौवलगाम गए थे।
जब जावेद घर नहीं लौटे, तो उनके परिवार के सदस्यों ने आसपास के इलाकों और आसपास के गांवों में उनकी तलाश शुरू कर दी। तलाशी अभियान के दौरान परानहाल गांव में उनकी कार लावारिस हालत में मिली। कार में उनकी एक जोड़ी चप्पलें और खून के धब्बे पाए गए।
ये भी पढ़ें:
Jammu and Kashmir: श्रीनगर में अल बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए गोला-बारूद
Gujarat Fire: अहमदाबाद के अस्पताल में लगी आग, 100 से ज्यादा मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
SLV-C56 Launch: ISRO ने फिर रचा इतिहास, एक साथ 7 सैटेलाइट की हुई लांच लॉन्च, जानें कैसे
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा, इतने हुए लोग घायल
Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी गर्मी, जानें देशभर का मौसम का हाल