Army Helicopter Crash: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिस बडे़ हादसे में 2 लोगों के शव बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि, प्लेन में दो पायलट समेत कुल 5 लोग सवार थे। जहां पर बाकी के लोगों को सर्च करने का ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानें कहां हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, आर्मी एविएशन कोर का एक ALH-WSI हेलिकॉप्टर सुबह 10.43 बजे अरुणाचल प्रदेश के मिगिंग में क्रैश हो गया. मिगिंग अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले का बेहद ही दूर-दराज का इलाका है। आपको बताते चलें कि, हेलीकॉप्टर ने असम के लेकाबली मिलिट्री स्टेशन से एक रूटीन-सोर्टी के लिए उड़ान भरी थी।
यहां पर भी हुआ था हादसा
आपको बताते चलें कि, इससे पहले हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तमांग के पास भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिस बड़े हादसे में हेलिकॉप्टर ‘चीता’ में सवार एक पायलट की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था.