Advertisment

Army Helicopter Crash: जनरल बिपिन रावत के निधन पर प्रदेश के राज्यपाल और सीएम ने जताया दुख

Army Helicopter Crash: जनरल बिपिन रावत के निधन पर प्रदेश के राज्यपाल और सीएम ने जताया दुखArmy Helicopter Crash: State Governor and CM expressed grief over the death of General Bipin Rawat

author-image
Bansal News
Army Helicopter Crash: तिरंगे में लिपटे रावत, अन्य को पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख जताया है।
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल रावत, उनकी धर्मपत्नी, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जवान, पायलट तथा अन्य सहायकों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
सीएम ने व्यक्त किया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनरल रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है, ”बेहद मुश्किल और दुखद समय! हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी सहित सहयात्री के रूप में सवार हमारी सेना के जवान, उनकी धर्मपत्नी, पायलट एवं अन्य सहायकों के निधन की सूचना हम सबके लिए दुखद है। इस समय पूरा देश गमगीन है। इस कठिन समय में हम सब एक दूसरे का संबल बनें। ॐ शांति:”

Advertisment

पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर जनरल रावत के निधन पर दुख जताया है। सिंह ने लिखा है, ”हृदय विदारक, स्तब्ध कर देने वाली खबर! सीडीएस बिपिन रावत जी उनकी पत्नी और अन्य सशस्त्र बलों के अधिकारियों के निधन से पूरा देश गमगीन है। मां भारती के सच्चे सपूतों का योगदान राष्ट्र सदैव याद रखेगा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें।”
तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य लोगों की मृत्यु हो गई है।

cm shivraj cm shivraj singh chauhan Central government cm shivraj news bangalore/chennai Headlines bangalore/chennai News bangalore/chennai News in Hindi Bipin Rawat army helicopter crash cds bipin rawat army helicopter army helicopter crashes bipin rawat death Bipin Rawat Helicopter CDS General Bipin Rawat cds general bipin rawat helicopter crash cds general bipin rawat news cds helicopter crash news chopper crash cm mp shivraj singh chouhan cm shivraj bjp mlas dinner invitation cm shivraj cabinet news cm shivraj dance cm shivraj live cm shivraj on tribel poonch accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें