Advertisment

Army Helicopter Crash: स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पैतृक गांव में अंत्येष्टि, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Army Helicopter Crash: स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पैतृक गांव में अंत्येष्टि, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई Army Helicopter Crash: Funeral of Squadron Leader Kuldeep Singh in native village, people bid farewell with moist eyes

author-image
Bansal News
Army Helicopter Crash: स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पैतृक गांव में अंत्येष्टि, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

जयपुर। कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे Army Helicopter Crash में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह Squadron Leader Kuldeep Singh की पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को उनके पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द में अंत्येष्टि की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से सिंह को अंतिम विदाई दी। बुधवार को इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले कुलदीप सिंह के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से झुंझुनू हवाई अड्डे पर पहुंचा गया।

Advertisment

यहां जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उनकी पार्थिव शरीर को भारतीय वायुसेना के फूलों से सजे एक ट्रक में पैतृक गांव घरडाना खुर्द ले जाया गया। वहां शनिवार शाम हजारों की संख्या में मौजूदा ग्रामीणों ने नम आंखों से कुलदीप को अंतिम विदाई दी। पूरे सैनिक सम्मान से स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह को अंतिम विदाई दी गई। इस समय बार बार 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' व 'कुलदीप अमर रहे' की नारे गूंजते रहे।

इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढा, सांसद नरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मौत हो गई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैन्य कर्मियों में राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी शामिल थे।

Advertisment
Jhunjhunu News Indian Army CM ashok gehlot sachin pilot Rajnath Singh Indian Air Force helicopter crash army helicopter crash Bipin Rawat Helicopter Crash cds bipin rawat General Bipin Rawat Air Force Chopper Crash IAF Helicopter Crash Live Updates cds bipin rawat helicopter crash CDS Bipin Rawat Helicopter Crash Live Updates helicopter crash in coonoor helicopter crash in coonoor video helicopter crash kunnur India first CDS and longest serving 4-star officer jhalko jhunjhunu jhalko jhunjhunu news jhunjhnu news jhunjhunu kuldeep rao jhunjhunu kuldeep rao martyr in helicopter crash jhunjhunu martyr kuldeep rao jhunjhunu news live jhunjhunu news today jhunjhunu shahid jhunjhunu shahid news jhunjhunu son martyr in coonoor crash khuldeep rao death in helicopter crash kuldeep singh rao Squadron Leader Kuldeep Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें