Advertisment

आगरा में सेना का लड़ाकू विमान क्रैश: मिग-29 ग्वालियर से उड़ान भरने के चंद सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Fighter Plane Crash: आगरा में सेना का लड़ाकू विमान क्रैश, मिग-29 ग्वालियर से उड़ान भरने के चंद्र मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

author-image
BP Shrivastava
Fighter Plane Crash

Fighter Plane Crash: आगरा में सोमवार, 4 नवंबर को सेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। मिग-29 ने शाम को ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरी और चंद सेकंड बाद ही आगरा के पास खेत में दुघर्टनाग्रस्त हो गया। विमान के जमीन पर गिरने साथ ही विस्फोट हो गया। हादसे में अच्छी बात यह रही कि प्लेन के पायलट सुरक्षित हैं और इससे किसी अन्य को भी क्षति नहीं पहुंची (Fighter Plane Crash) है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853413628520878229

पायलट ने इजेक्ट सिस्टम से खुद को बचाया

सूत्र बताते हैं फाइटर प्लेन ने शाम चार बजे के करीब ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरी और चंद सेकंड में आगरा के ग्रामीण क्षेत्र में क्रैश हो गया। प्लेन में एक पायलट मनीष मिश्रा मौजूद थे। वे प्लेन में आग लगते ही पैराशूट की मदद से (इजेक्ट सिस्टम) से कूद गए। खेत में उतरे पायलट को गांव वालों ने चारपाई पर बैठाया और उनका सपोर्ट (Fighter Plane Crash) किया।

रूटीन एक्सरसाइज पर निकला था फाइटर प्लेन

publive-image

जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स ने हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। पंजाब के आदमपुर का यह फाइटर प्लेन ने पहले ग्वालियर में लैंड किया। फिर ग्वालियर से उड़ान भरकर रूटीन एक्सरसाइज निकला था।

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू किया गया। एयरफोर्स के अफसर, डीएम और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची। इस पूरी घटना से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए (Fighter Plane Crash) हैं।

Advertisment

क्रैश के बाद प्लेन में होते रहे धमाके

वीडियो में नजर रहा है कि फाइटर प्लेन तेजी से खेतों में जा गिरा है। इसके बाद गांव के लोग भी उधर की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीण लोग बचाव के लिए चिल्ला रहे थे। इसी दौरान प्लेन में कई विस्फोट हुए। गांव के लोग भागो-भागो चिल्लाते हुए भागने लगे। कुछ देर बाद ही मौके पर गांव वालों की भीड़ लग (Fighter Plane Crash) गई।

पायलट 2 किमी दूर गिरा

आग लगने के बाद पायलट मनीष मिश्रा इजेक्ट सिस्टम से फाइटर प्लेन से कूद गए। पायलट फाइटर प्लेन गिरने के स्थान से करीब 2 KM दूर जाकर गिरे। गांव वालों ने उन्हें धीरज दिलाया और चारपाई पर बैठाया। इसके बाद पायलट को मेडिकल चेकअप के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया (Fighter Plane Crash) गया।

प्लेन के पार्ट 1 KM तक फैले दिखे

publive-image

मिग-29 क्रैश होने के बाद खेतों में करीब 1 KM के दायरे में प्लेन के पार्ट फैले दिखाई दिए। इसमें पायलट का पैराशूट भी था। पुलिस और वायु सेना ने इन पार्ट्स को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल हादसा कैसे हुआ? इसे लेकर तकनीकी खामियां बताई जा रही हैं, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी (Fighter Plane Crash) है।

Advertisment

गांववालों को पेड़ पर लटके मिला पायलट

publive-image

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी बने गांव के शुभम ने बताया- विमान को हम लोगों ने फतेहपुर की तरफ से उड़कर आते हुए देखा। यह हवा में कलाबाजी खा रहा था। धुआं निकल रहा था। आबादी से धीरे-धीरे ये विमान खेतों की तरफ आ गया। हम लोग दौड़कर इस तरफ आए। पायलट पैराशूट से बाहर आ चुके थे। वह पेड़ के ऊपर लटके थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सिर्फ फसल को नुकसान हुआ (Fighter Plane Crash) है।

ये भी पढ़ें: BCCI का अगला सचिव कौन: जय शाह 1 दिसंबर को संभालेंगे ICC चेयरमैन का पद, नया नाम आया सामने

जानें, फाइटर जेट में पायलट का इजेक्ट सिस्टम

publive-image

लड़ाके विमान में एक इजेक्ट सिस्टम होता है। इमरजेंसी में पायलट इस इजेक्ट सिस्टम का उपयोग करके प्लेन से बाहर आता है। इसमें पायलट की सीट के नीचे एक पावर सिस्टम होता है, जिसे रॉकेट पावर सिस्टम कहते हैं। विमान में तकनीकी खामी या क्रैश की आशंका होने पर पायलट इसे एक्टिवेट कर देता है।

Advertisment

इसे एक्टिवेट करते ही प्लेन का एक छोटा हिस्सा खुल जाता है और पायलट सीट सहित विमान से बाहर आ जाता है। इस दौरान पायलट करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर होता है। इस ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी की समस्या अधिक होती है। इसलिए सीट से जुड़ा एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर भी होता है। जिसका पायलट जरूरत के मुताबिक उपयोग करता है। साथ में पायलट पैराशूट के सहारे नीचे आता (Fighter Plane Crash) है।

ये भी पढ़ें: रेलवे रिजर्वेशन के सिस्टम पर सवाल: 24 घंटे पहले टिकट का स्टेटस RAC 12 फिर हो गया वेटिंग 18, जानें इसके बाद क्या हुआ ?

Gwalior News Agra News ग्वालियर न्यूज़ plane crash आगरा न्यूज Fighter plane crash MiG29 crash in Agra Plane taking off from Gwalior crash लड़ाकू विमान क्रैश आगरा में मिग29 क्रैश ग्वालियर से उड़ान भरने वाला विमान क्रैश विमान क्रैश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें