Image Source: Twitter@Vice President of India
Army Day 2021: पूरे देश में आज भारतीय थल सेना दिवस (Army Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से लेकर देश के तमाम दिग्गजों और सेना के पदाधिकारियों ने सेना के जवानों के प्रति सम्मान जाहिर किया। राष्ट्र की रक्षा के लिए शौर्य दिखाने और अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले सैनिकों को नमन किया।
On #ArmyDay, Indian Army pays homage to the 100 soldiers and officers who sacrificed their lives in 2020 in different operations including the Galwan valley clash in Eastern Ladakh. pic.twitter.com/8Xe0dZXLlA
— ANI (@ANI) January 15, 2021
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘सेना दिवस पर भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई। हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, दिग्गजों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा।’
On Army Day, greetings to the valiant men and women of the Indian Army.
We remember the bravehearts who made the supreme sacrifice in service to the nation.
India will remain forever grateful to courageous and committed soldiers, veterans and their families.
Jai Hind!🇮🇳
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 15, 2021
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अधिकारियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं देता हूं। देश की सीमाओं की रक्षा हो या आपदा राहत, राष्ट्र सैनिकों के शौर्य और साहस पर सदैव विश्वास करता है।’
विगत वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा, महामारी के दौरान भी सेना, दुर्गम सीमाओं की सतर्क प्रहरी बनी रही। महामारी का सामना करने में भी हमारी सेना तथा रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा अभिनंदनीय योगदान रहा है। #IndianArmy #ArmyDay2021
— Vice-President of India (@VPIndia) January 15, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।’
मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2021
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है। देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी नि:स्वार्थ सेवा और समर्पण पर सभी देशवासियों को गर्व है। हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।’
भारतीय सेना शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है।
देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी नि:स्वार्थ सेवा और समर्पण पर सभी देशवासियों को गर्व है।
हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/2r27CEdQbC
— Amit Shah (@AmitShah) January 15, 2021
आर्मी डे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने देश के वीर शहीदों को याद करते हुए कहा, ‘हम उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी कर्तव्य के प्रति वीरता और सर्वोच्च बलिदान हमें नए सिरे से दृढ़ता के साथ खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है।’
General Bipin Rawat #CDS message on #ArmyDay pic.twitter.com/mqIKki3kwF
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) January 15, 2021
आज भारतीय सेना का 73वां स्थापना दिवस है। हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है। इसके पीछे दो वजह है। पहला ये कि, 15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश थल सेना से मुक्त हो गई थी। दूसरा ये कि, इसी दिन जनरल केएम करियप्पा ने भारतीय थल सेना के कमांडर इन चीफ का पदभार ग्रहण किया था। जिसके बाद करियप्पा लोकतांत्रिक भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे। केएम करियप्पा को ‘किप्पर’ के नाम से भी जाना जाता है।