Advertisment

Arms Flag Day : कलेक्टर बोले, सैनिकों के बलिदान का सम्मान है सशस्त्र सेना झंडा दिवस

author-image
deepak
Arms Flag Day : कलेक्टर बोले, सैनिकों के बलिदान का सम्मान है सशस्त्र सेना झंडा दिवस

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर स्थानीय ट्राफिक प्वाइंट से कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, एडीएम अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल गुवाटिया व भूतपूर्व सैनिको के साथ रैली के रूप नई सङक, आजाद चौक, छोटा चौक, सोमवारीया बाजार, मगरिया चौराह, टेन्शन चौंराह से निकल कर बस स्टैण्ड पर पहुँचे और सशस्त्र सेना से जुड़े विशेष तरह के झंडे और स्टीकर भेंटकर आम जनता का सहयोग और भागीदारी हासिल करके धनराशि एकत्रित की। यह राशि युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों, शहीदों के परिवारों का पुर्नवास, सेवानिवृत और सेवारत सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याणार्थ इस्तेमाल किये जाने के लिए राशि एकत्रित की।

Advertisment

publive-image
कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सशस्त्र सेना के वीर बहादूर सैनिकों और शहीदों को सम्मान देने और बुजुर्ग सैनिकों और शूरवीरों को सलाम करने के भाव को प्रदर्शित करता है। साथ ही सेवारत सैनिकों के प्रति समस्त राष्ट्र की एकता और सम्मान की भावना को दर्शाता है।

publive-image

कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिये जिन सैनिकों ने अपने प्राणों को देशहित में न्यौछावर कर दिया एवं अपने स्वर्णिम दिन देश एवं सेना के लिये अर्पित कर रहे हैं, उन सैनिकों के परिवारों एवं उनके आश्रितों के लिये अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि उनका मनोबल ऊंचा रह सके।

publive-image
इस दाैरान एसपी जगदीश डावर ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाए जाने का उद्देश्य बहादुर और शहीद सैनिको को सम्मान देना, बुजुर्ग सैनिकों तथा शूरवीरों को सैल्यूट करना तथा सेवारत सैनिकों के साथ समस्त राष्ट्र की एकजुटता को दर्शाना है। आज के दिन विशेेष तरह के झण्डे व स्टीकर भेंट कर आम जनता का सहयोग तथा भागीदारी हासिल करके धन राशि एकत्रित की जा रही है।

Advertisment

publive-image

उन्हौने बताया कि यह राशि युद्ध विकलांग तथा शहीदों के परिवारों के पुर्नवास, सेवानिवृत्त तथा सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ इस्तेमाल की जाती है।
इस दौरान सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में कर्मियों और पूर्व सैनिकों, उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए और युद्ध में घायल हुए लोगों के पुनर्वास के लिए स्वैच्छिक योगदान दें। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.राजू निदारीया, सीएमओ राकेश चौहान, ईई कोमल भूतडा, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, श्रीमती सीमा शर्मा व राजस्व विभाग की टीम सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

publive-image

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें