प्रहलाद सेन, ग्वालियर। ग्वालियर की मोहना पुलिस ने हथियारों के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देसी बंदूक और चार कट्टे अधिया आदि बरामद किए गए हैं। इसके अलावा कुछ जिंदा राउंड भी बदमाशों के कब्जे से बरामद किए गए हैं। ये लोग उत्तर प्रदेश से हथियार लाना बता रहे हैं और ग्वालियर के ग्रामीण अंचल में इन हथियारों को बेचने के कारोबार से यह लोग लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं। दरअसल एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अस्थाना को लंबे अरसे से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों के जखीरे के साथ मोहना इलाके में आते हैं और वे हथियार बेचने के बाद वापस चले जाते हैं।
हथियारों के लिए ग्राहक बनकर किया सौदा
इस सूचना पर एक मुखबिर को तैयार किया गया जिसमें हथियार खरीदने के लिए 50000 का सौदा किया था। तय हुए सौदे के मुताबिक बदमाश हथियारों की डिलीवरी देने के लिए कैमारी के जंगल में पहुंचे थे इस सूचना पर मोहना आरोन घाटीगांव तथा भंवरपुरा पुलिस ने संयुक्त प्रयासों से इन बदमाशों को पकड़ लिया। इनके कब्जे से 315 बोर के चार कट्टे एक 315 बोर की अधिया एक 315 बोर की देसी बंदूक और कुछ राउंड बरामद किए हैं। बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जबकि गई है। पुलिस का पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है और एक टीम को हथियारों के सौदागर को तलाशने उत्तर प्रदेश में भेजी जाएगी।