वाशिंगटन, 17 जनवरी (एपी) वाशिंगटन में पुलिस ने अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल’ के नजदीक एक जांच बिंदू पर एक व्यक्ति के पास से एक हैंडगन और 500 राउंड गोलियां बरामद कीं तथा उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वेज्ले एलन बीलर को शुक्रवार को कैपिटल के नजदीक रोका गया था और उस पर बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल रखने का आरोप है।
अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक बीलर जांच बिंदू पर पहुंचा था लेकिन उसके पास इस इलाके में प्रवेश के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। एक अधिकारी ने उसके वाहन पर ‘हथियार संबंधी स्टीकर’ देखा। जब बीलर से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास एक हैंडगन है। पुलिस ने उसे वहीं पर हिरासत में ले लिया।
उसके वाहन से नौ एमएम की हैंडगन और 500 राउंड से अधिक गोलियां मिलीं।
अधिकारियों ने कहा कि उसके पास वाशिंगटन में अपने साथ बंदूक रखने का लाइसेंस नहीं है।
एपी
मानसी सिम्मी
मानसी