नई दिल्ली। सशस्त्र बल झंडा दिवस Armed Forces Flag Day के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने मंगलवार को सैन्य बलों के अतुलनीय योगदानों की सराहना की और कहा कि उनमें उत्कृष्ट दृढ़ता और साहस है। वर्ष 1949 से, 7 दिसंबर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि शहीदों और वर्दी में उन लोगों को सम्मानित किया जा सके, जिन्होंने देश के सम्मान की रक्षा में देश की सीमाओं पर बहादुरी से दुश्मनों का मुकाबला किया और अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सशस्त्र बल झंडा दिवस के अवसर पर मैं एक बार फिर सैन्य बलों के अतुलनीय योगदानों को रेखांकित करना चाहूंगा। उनकी दृढ़ता और साहस उत्कृष्ट है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप भी हमारी सेना के कल्याण में योगदान दें।’’
On Armed Forces Flag Day, I would like to acknowledge once again the exemplary contributions of our armed forces. Their perseverance and courage are outstanding. I would also urge you all to contribute towards our forces’ welfare. pic.twitter.com/Vwn4aZyjVt
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2021