/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/armaan-malik-news.webp)
हाइलाइट्स
- अरमान मलिक को विदेश से धमकी कॉल
- 1 करोड़ फिरौती की मांग की गई
- बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर बढ़ा
Armaan Malik Threat: मनोरंजन जगत की सुर्खियों में एक बार फिर यूट्यूबर अरमान मलिक हैं। इस बार वजह कोई नया vlog नहीं, बल्कि लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियां हैं। अरमान का कहना है कि पिछले करीब बीस दिनों से उन्हें और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका को विदेश नंबरों से धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उनका डर कम नहीं हुआ है।
[caption id="" align="alignnone" width="1600"]
अपने परिवार के साथ अरमान मलिक।[/caption]
कैसे शुरू हुआ धमकियों का सिलसिला
अरमान मलिक का कहना है कि धमकियां तब शुरू हुईं जब वे हाल ही में दुबई से वापस लौटे। काम में व्यस्त रहने के चलते उन्होंने कई कॉल नहीं उठाए, जिसके बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी कृतिका को फोन करना शुरू कर दिया। इसके बाद बात उनके एक करीबी दोस्त तक पहुंच गई, जिसे कहा गया कि वह अरमान को फोन उठाने के लिए कहे। कुछ ही देर बाद पायल के फोन पर भी कॉल आई। अरमान का दावा है कि यह कोई साधारण धमकी नहीं लगती और उन्हें शक है कि इस साजिश में कोई करीब भी शामिल हो सकता है। अरमान मलिक ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों की चिंता सबसे अधिक सता रही है।
ये भी पढ़ें- Dharmendra: धरम से धर्मेंद्र तक का सफर, 19 की उम्र में शादी, जानें कैसे आम लड़का बना बॉलीवुड का ही-मैन
पहले मांगी गई थी 5 करोड़ की फिरौती
अरमान ने बताया कि धमकी देने वाले पहले 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहे थे। फिर अचानक रकम घटाकर 30 लाख कर दी गई। अब अंतिम मांग 1 करोड़ पर आकर रुक गई है। कॉल करने वालों का कहना है कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे चमत्कार दिखा देंगे और इस इशारे ने अरमान के मन में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सबसे गहरी आशंका पैदा कर दी है। उनके मुताबिक अब बात पूरी तरह कंट्रोल से बाहर जा चुकी है।
शिकायत दर्ज, उम्मीद पुलिस की कार्रवाई पर
अरमान का कहना है कि उन्होंने सारी जानकारी पुलिस को दे दी है। कॉल की लोकेशन, नंबर और मैसेज पुलिस के पास हैं। उन्हें उम्मीद है कि जांच तेजी से आगे बढ़ेगी। यूट्यूबर ने कहा कि वे इस स्ट्रेस में काम कर रहे हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द आरोपी पकड़े जाएं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/img/article-l-20251131723085583335000.webp)
चैनल से जुड़ें