Advertisment

Armaan Malik Wives Pregnant: यूट्यूबर की दोनों पत्नियां एक साथ हुई प्रेग्नेंट ! तस्वीर देख यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

author-image
Bansal News
Armaan Malik Wives Pregnant: यूट्यूबर की दोनों पत्नियां एक साथ हुई प्रेग्नेंट ! तस्वीर देख यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

Armaan Malik Wives Pregnant: सोशल मीडिया पर कई तस्वीर यूजर्स के जरिए ट्रोल हो जाती है वहीं पर हाल ही फेमस यूट्यूब व्लॉगर अरमान मलिक (Armaan Malik) की एक तस्वीर चर्चा में आ गई है जहां वे अपनी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका के साथ नजर आए तो वहीं दोनों के एक साथ प्रेग्नेंट होने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए।

Advertisment

लोगों ने तस्वीर देख कह दी बात

आपको बताते चलें कि, दोनों पत्नियों की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से ही ट्रोलिंग शुरू हो गई थी. यूजर्स ने गुस्सा जाहिर करते हुए इसे 'चीप' (Cheap) तक कह दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया है कि "आखिर ये कौन सी लड़कियां हैं जो पति शेयर कर लेती हैं. एक यूजर ने लिखा, "यार ये दोनों एक साथ प्रेग्नेंट हैं!"

publive-image

समान प्यार करते है अरमान पत्नियों से

आपको बताते चलें कि, अरमान मलिक ने 2011 में पायल से शादी की और दोनों का एक बेटा चिरायु है. हालांकि, पायल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद, उन्होंने कृतिका को डेट करना शुरू कर दिया और डेटिंग के एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने 2018 में शादी भी कर ली। इससे पहले सामने आए बयान में अरमान ने कहा था कि, दोनों पत्नियां किडनी की तरह है वह दोनों को समान रूप से प्यार करते हैं। बता दें कि, पायल मलिक और कृतिका मलिक दोनों ही कंटेंट क्रिएटर हैं।

armaan malik news payal and kritika both pregnant payal malik latest news youtuber armaan malik both wives pregnant अरमान मलिक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें