/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-19T174519.984.webp)
BIGG BOSS 19 FAMILY WEEK: बिग बॉस 19 के फिनाले में अब सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं। ऐसे में एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उनकी हिम्मत बढ़ाने और उनके गेम को सुधारने के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं। पहले खबर थी कि अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक उनसे मिलने आएंगे, लेकिन अब अमाल के भाई अरमान मलिक ने घर में प्रवेश किया है। शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अरमान मंच पर आते हैं और अपने भाई अमाल के लिए एक गाना गाते हैं। जैसे ही अमाल उन्हें देखते हैं, उनकी आंखें नम हो जाती हैं।
3 महीनों बाद मिली दोबारा मुलाकात
[caption id="" align="alignnone" width="1500"]
3 महीनों बाद मिली दोबारा मुलाकात[/caption]
शो के नए प्रोमो में दोनों भाइयों का प्यार और भावुक रिश्ता साफ नजर आ रहा है। 3 महीनों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अमाल अपने भाई अरमान से मिले। अरमान ने गाना गाते हुए बिग बॉस हाउस में एंट्री की। इस दौरान अमाल पूल के किनारे लेटे हुए थे। अरमान उनके पास गए और उन्हें गले से लगा लिया। दोनों भाई भावुक हो गए और अरमान ने अमाल के आंसू पोंछे। उनके पास बैठीं फरहाना भट्ट भी यह मोमेंट देखकर खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाईं।
अमाल–अरमान का शानदार बॉन्ड
[caption id="" align="alignnone" width="788"]
अमाल–अरमान का शानदार बॉन्ड[/caption]
अमाल शो में कई बार अपनी फैमिली को याद कर चुके हैं। अमाल और अरमान के रीयूनियन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले खबर थी कि शो में अमाल के पिता डब्बू मलिक आएंगे, लेकिन उनकी जगह अरमान ने आकर अपने भाई को सरप्राइज दे दिया। अमाल और अरमान का बॉन्ड लोगों को काफी पसंद है। दोनों भाई बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं।
ये भी पढ़ें : CG : युवा कांग्रेस ने जारी की नई सूची, 11 जिलों में नए जिलाध्यक्ष, उस्मान बेग और प्रांजल तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी
फैमिली वीक में आएंगे ये घरवाले
बिग बॉस के घर में फैमिली वीक जारी है। अब तक कुनिका के बेटे अयान, अश्नूर के पिता गुरमीत, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा और फरहाना भट्ट की मां एंट्री ले चुकी हैं। आज के एपिसोड में अमाल के भाई अरमान नजर आएंगे। वहीं आने वाले दिनों में शाहबाज के पिता, मालती के पिता और तान्या मित्तल के भाई के आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Panchang: मार्गशीर्ष की अमावस तिथि पर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें 20 नवंबर का पंचांग


/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें