Arjuna Award Rubina-Kapil MP: मध्यप्रदेश की पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस और पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया। रुबीना फ्रांसिस जबलपुर और कपिल परमार सीहोर के रहने वाले हैं।
सीएम मोहन यादव ने अर्जुन अवॉर्डी प्लेयर्स को दी बधाई
सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के पैरा शूटर खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस एवं जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को देश के प्रतिष्ठित “अर्जुन अवॉर्ड 2024” से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से प्रदेश और देशवासी गौरवान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा महाकाल से प्रदेश के खिलाड़ियों को इसी तरह प्रदर्शन तथा प्रतिभा से नए कीर्तिमान स्थापित करने की प्रार्थना की है।
रुबीना-कपिल पेरिस पैरालंपकि के मेडलिस्ट
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने 2 जनवरी को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा की थी। इनमें मध्यप्रदेश की पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस और पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार का ऐलान किया गया था। रुबीना जबलपुर की रहने वाली है और कई साल ने एमपी शूटिंग एकेडमी भोपाल में ट्रेनिंग ले रही हैं, वहीं कपिल परमार सीहोर के रहने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी पेरिस पैरालंपिक 2024 के मेडलिस्ट हैं।
रुबीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता था ब्रॉन्ज मेडल
रुबीना (Rubina Francis) एमपी शूटिंग एकेडमी भोपाल में ट्रेनिंग ले रही हैं। पेरिस पैरालंपिक 2024 में रुबिना ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। रुबीना एमपी की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालंपिक में पदक हासिल किया है।
इस इवेंट का गोल्ड मेडली ईरान की जवानमार्दी ने जीता था। 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में ईरान की जवानमार्दी एस ने 236.8 पॉइंट के साथ गोल्ड जीता, वहीं तुर्की की ओज्गन ए ने 231.1 पॉइंट हासिल कर सिल्वर मेडल और भारत की रुबीना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने 211.1 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहीं। रूबिना (Rubina Francis) फ्रांसिस मूलतः जबलपुर की रहने वाली हैं। साल 2015 में रुबीना ने एमपी शूटिंग खेल अकादमी ज्वॉइन की। यह रुबीना का दूसरा पैरालंपिक था। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2022 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
2018 में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
रुबीना फ्रांसिस (Rubina Francis) ने लगातार वर्ष 2017 एवं 18 में दो बार जूनियर रिकार्ड बनाया है और साल 2018 फ्रांस में वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी की थी। रूबिना अब तक 10 इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं। जिनमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 6 मेडल जीते हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 13 गोल्ड, तीन सिल्वर समेत 17 मेडल हासिल किए हैं।
कपिल पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले पहले जूडो खिलाड़ी
सीहोर के रहने वाले कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में इतिहास रच दिया। उन्होंने 5 सितंबर 2024 को मेंस के -60 किग्रा J1 वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसी के साथ वे जूडो में पैरालंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए।
24 वर्षीय भारतीय जूडोका ने J1 क्लास इवेंट में चैंप-डे-मार्स एरिना में ब्रॉन्ज मेडल मैच 10-0 से जीतने के लिए ब्राजील के एलील्टन डी ओलिवेरा को मैट पर गिराकर इप्पोन हासिल किया था। दृष्टिबाधित एथलीटों को J1 श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है। वे सामान्य दृष्टि वाले किसी व्यक्ति की तुलना में बहुत कम देखने में सक्षम होते हैं। कपिल को करंट लगने से आंखों की रोशनी प्रभावित हुई। जिससे वे पैरा खिलाड़ी बन गए। पैरालंपिक से पहले वे एशियन पैरा गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
अलग-अलग श्रेणियों में ये खेल हस्तियां हुईं सम्मानित
इन्हें मिला खेल रत्न 2024
1. डी गुकेश (शतरंज)
2. हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
3. प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स)
4. मनु भाकर (शूटिंग)
ये बने अर्जुन अवॉर्डी
1. ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
2. अन्नू रानी (एथलेटिक्स)
3. नीतू (मुक्केबाजी)
4. स्वीटी (मुक्केबाजी)
5. वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
6. सलीमा टेटे (हॉकी)
7. अभिषेक (हॉकी)
8. संजय (हॉकी)
9. जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
10. सुखजीत सिंह (हॉकी)
11. राकेश कुमार (पैरा तीरंदाजी)
12. प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)
13. जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)
14. अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
15. सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)
16. धरमबीर (पैरा एथलेटिक्स)
17. प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
18. एच होकाटो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)
19. सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स)
20. नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)
21. नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन)
22. तुलसीमथी मुरुगेसन (पैरा बैडमिंटन)
23. नित्या श्री सुमति सिवान (पैरा बैडमिंटन)
24. मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन)
25. कपिल परमार (पैरा जूडो)
26. मोना अग्रवाल (पैरा शूटिंग)
27. रुबीना फ्रांसिस (पैरा शूटिंग)
28. स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग)
29. सरबजोत सिंह (शूटिंग)
30. अभय सिंह (स्क्वैश)
31. साजन प्रकाश (तैराकी)
32. अमन (कुश्ती)
खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (आजीवन)
1. सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)
2. मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी)
1. सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)
2. दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
3. संदीप सांगवान (हॉकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी)
1. एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन)
2. अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
1. फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
ये भी पढ़ें: नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट के लिए खुशखबरी: MP सरकार ने विजेताओं के इनाम की राशि बढ़ाई
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2024
1 चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (ओवरऑल विनर यूनिवर्सिटी)
2. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (1st रनर-अप यूनिवर्सिटी)
3. गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (सेकेंड रनर अप यूनिवर्सिटी)
BCCI New Rule: क्रिकेटरों के लिए नए सख्त नियम लागू, दौरे पर हर टाइम साथ नहीं रहेंगी पत्नियां
BCCI New Rule: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए सख्त नियमों की घोषणा की है। इस हार के बाद बोर्ड ने टीम के प्रदर्शन को लेकर गंभीरता से समीक्षा की और सुधार के लिए नए दिशा-निर्देश बनाए हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…