/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2023-04-16-at-4.14.42-PM.jpeg)
MI VS KKR: आईपीएल 2023 में आज दोपहर मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई आज दूसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरी है। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का आज आईपीएल डेब्यू हो गया है। केकेआर के खिलाफ MI के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज को रखा गया है।
मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर डग आउट में बैठे पिता सचिन तेंदुलकर के सामने परफॉर्म करेंगे। वहीं अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंची है। बता दें कि केकेआर के खिलाफ मुंबई के मुकाबले कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे है।
Moment hai bhai. Moment hai. #OneFamily#ESADay#MIvKKR#MumbaiMeriJaan#MumbaiIndians#IPL2023#TATAIPL@ril_foundation@ImRo45pic.twitter.com/bGTTbwwUcF
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
गौरतलब है कि बुमराह की गैरमौजूदगी के कारण मुंबई की गेंदबाजी लाईन कमजोर दिख रही है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी चोट से जूझ रहे है। कप्तान रोहित शर्मा ने आर्चर को लेकर बताया था कि वह कुछ चोट से जूझ रहे थे और टीम उनके मामले में कुछ भी जोखिम नहीं लेना चाहती थी। तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में अर्जुन को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया है।
2021 से ही मुंबई के साथ जुड़े है अर्जुन
बता दें कि साल 2021 में ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। हालांकि अब कर उन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला था। टी20 मैचों में अर्जुन के परफॉर्मेंस की बात करें तो कुल खेले 9 टी20 मुकाबलों में इस ऑलराउंडर ने 16.50 की बॉलिंग औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 6.60 रहा है।
IPL chairman: मिलिए IPL चेयरमैन से, जो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई है
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (c), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसेन, रिले मेरेडिथ
कोलकाता नाइट राइडर्स 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें