/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/unnamed-file-7.jpg)
Arjun Tendulkar: दिसंबर का महीना और सचिन तेंदुलकर का रणजी डेब्यू में शतक। यह ऐसा वाक्या है जो हर एक क्रिकेट फैन के लिए यादगार मोमेंट है। इसके 34 साल बाद 11 दिसंबर को उनके बेटे अर्जुन ने भी वही कारनामा कर दिखाया है। 23 साल के अर्जुन ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बुधवार को रणजी में गोवा की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। दरअसल सचिन की तरह अर्जुन ने भी रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया है।
बता दें कि सचिन ने 11 दिसंबर, 1988 को मुंबई की ओर से गुजरात के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला था। तब महज 15 साल के रहे सचिन ने 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। तब सचिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। सचिन ने बाद में दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में भी डेब्यू मैच में शतक जमाया था। वहीं दूसरी ओर उनके बेटे अर्जुन ने 2022 में 23 साल की उम्र में राजस्थान के खिलाफ रणजी में डेब्यू करते हुए शतक ठोक डाला है।
जहां महान बल्लेबाज सचिन भारत के मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज थे तो वहीं अर्जुन एक तेज गेंदबाज होने के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है। खास बात यह है कि मुंबई में अपने खेल की शुरूआत करने वाले अर्जुन ने खेलने के अधिक अवसरों के लिए सीजन की शुरुआत में मुंबई से गोवा चले गए।
वहीं बताते चलें कि 2022 में गोवा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने वाले अर्जुन का सफर काफी शानदार रहा था जिसमें उन्होंने सात मैचों में 5.69 की इकॉनमी दर से 10 विकेट लिए। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और 8 मैचों में 4.98 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें