Advertisment

Arjun Rampal-Gabriella: बिना शादी के दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं गैब्रिएला, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले है। बता दें कि, पहले से ही उनका एक बेटा एरिक है।

author-image
Bansal News
Arjun Rampal-Gabriella: बिना शादी के दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं गैब्रिएला, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली। Arjun Rampal-Gabriella बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों में एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले है। बता दें कि, पहले से ही उनका एक बेटा एरिक है।

Advertisment

सेकेंड प्रेग्नेंसी की दी खुशखबरी

यहां पर अपनी प्रेंग्नेंसी को लेकर गैब्रिएला ने कुछ फोटोशूट कराए हैं, जिसके जरिये उन्होंने अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स के साथ शेयर की। जिसे सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर की है। यहां पर कैप्शन में लिखा, 'रियलिटी या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस?' मैटरनिटी फोटोशूट से गैब्रिएला की तस्वीरें सामने आने के बाद कमेंट सेक्शन में उनके लिए बधाइयों का तांता लग गया है। यहां पर खुशखबरी पर काजल अग्रवाल से लेकर दिव्या दत्ता तक ने उन्हें सेकेंड प्रेग्नेंसी के लिए बधाई दी है।

2019 में हुआ था बेटा

आपको बताते चलें कि, बता दें कि गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल की मुलाकात आईपीएल पार्टी के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे मुलाकात में बदल गई, और यह कपल 2019 में एक बेटे के पेरेंट्स बने। हालांकि, अर्जुन और गैब्रिएला ने शादी नहीं की। बिना शादी के ही गैब्रिएला अर्जुन के बेबी के साथ प्रेग्नेंट हैं। कपल के रिलेशन को चार साल बीत चुके हैं।

arjun rampal arjun rampal girlfriend arjun rampal girlfriend pregnant Gabriella Demetriades
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें