Biggest flop film of 2023: साल 2023 में शाहरुख खान की जवान, सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2 से लेकर रणबीर कपूर की एनिमल सुपरहिट रहीं है। वहीं, पिछले साल कुछ ऐसी फिल्में भी रिलीज हुईं जो कब बनीं और कब रिलीज हुईं, पता ही नहीं चला।
इन्हीं में से एक फिल्म अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की है, जिसका नाम शायद ही आपने सुना होगा। ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म रही है।
ये फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी, जो वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर 1 लाख से भी कम कमा पाई। इस फिल्म का नाम है ‘द लेडी किलर’। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस डिजास्टर बन गई।
फिल्म का नहीं हुआ कोई प्रमोशन!
लेडी किलर का कोई प्रमोशन नहीं हुआ है और न ही इसे कई स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।
अधूरी शूटिंग के ही रिलीज हो गई फिल्म
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘द लेडी किलर’ को मेकर्स ने बिना पूरी शूटिंग किए ही सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया था। डायरेक्टर ने एक मूवी क्रिटिक से इस बात की पुष्टि की कि एक्टर्स ने अचानक काम छोड़ दिया था और इसलिए फिल्म का क्लाइमेक्स शूट ही नहीं हो पाया था।
शूटिंग के दौरान खत्म हो गया था बजट
‘द लेडी किलर’ अजय बहल के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2022 में शुरू होनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 45 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म ओवर बजट हो गई थी।
ऐसे में इसे दोबारा शूट करने के लिए रोक दिया गया था, लेकिन बाद में प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह ने इसकी दोबारा शूटिंग कैंसिल कर दी थी। मेकर्स ने 29 अक्टूबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया और 3 नवंबर को फिल्म को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में अधूरा रिलीज कर दिया गया। इस दौरान फिल्म का कोई प्रमोशन भी नहीं किया गया था।
सिर्फ बिके 293 टिकट
अर्जुन कपूर और भूमिका पेडनेकर स्टारर ‘द लेडी किलर’ ने पहले दिन सिर्फ 38 हजार रुपए ही कमाए थे और इसके पूरे देशभर में केवल 293 ही टिकट बिके थे।
अब यूट्यूब पर फ्री में देखें
साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप ये फिल्म 2 सितंबर से यूट्यूब पर टी सीरीज चैनल पर फ्री में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘द लेडी किलर’ एक केमिस्ट की कहानी है, जो एक रहस्यमयी औरत के साथ जुड़कर मुसीबत में फंस जाता है।