Arjun Bijlani: टीवी एक्टर संक्रमण से उबरे, यूं जाहिर की खुशी

मुंबई। टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं। बिजलानी ने 24 दिसंबर को संक्रमित होने की जानकारी दी थी और बताया था कि वह घर पर ही पृथक रह रहे हैं। अभिनेता (39) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो क्लिप साझा की जिसमें वह अपनी कार में बैठे ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
साथ ही उन्होंने लिखा, ‘‘ जब आप संक्रमण मुक्त पाए जाएं, तभी पार्टी शुरू। अब आप सिर्फ अपनी कार में ही पार्टी कर सकते हैं।’’ नगर निकाय के अनुसार, मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 8,082 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 40 नए मामले सामने आने के बाद, शहर में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 368 हो गए।