IPL 2023: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल से कहीं अधिक है। भारत में इसे एक धर्म की तरह माना जाता है और खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है। महान सचिन तेंदुलकर को अक्सर ‘क्रिकेट का भगवान’ कहा जाता है। लेकिन तेंदुलकर अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें उनके फैंस पूजते हैं।
भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी को भी दुनियाभर के फैंस सम्मान देते है। यहां तक कि फेमस गायक अरिजीत सिंह भी आज शाम आईपीएल 2023 के शानदार उद्घाटन समारोह के दौरान जब धोनी से मिले तो उनके पैर छूने की इच्छा को रोक नहीं पाए।
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर एक सनसनी बनी हुई है। कई लोगों ने कहना है कि अरिजीत एक सच्चे सज्जन इंसान हैं।
बता दें कि शुक्रवार शाम को हुए को इंडियन प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत गेस्ट परफॉर्मिंग सिंगर के तौर पर पहुंचे थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मौजूद दर्शक का खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि सिंगर ने “केशरिया, झूम जो पठान” और “देवा, देवा” जैसे कई हिट गाने गाकर सभी का दिल जीत लिया। जबकि रश्मिका मंधाना और तमन्नाह भाटिया ने भी अपनी बेहतरीन डांस मूव्स दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ की 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत बोर्ड पर 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज़ ने 184.के स्ट्राइक-रेट के साथ 9 छक्के और 4 अर्धशतक लगाए। कप्तान एमएस धोनी ने भी 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाकर कुल योग में योगदान दिया। जिसकी बदौलत चेन्नई ने 20 ओवरों में 178 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने गिल के शानदार अर्धशतक (63) के अलावा अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया की तेज तर्रार पारियों ने मुकाबला गुजरात के नाम कर दिया। गुजरात ने 20 ओवर में 182 रन बना मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।