Advertisment

ArjitSingh-CM Mamta Banerjee: मुर्शिदाबाद में सिंगर अरिजीत बनाएगा मेडिकल कॉलेज ! जानें क्या है पूरी खबर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अरिजीत ने मुर्शिदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा है और राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएगी।

author-image
Bansal News
ArjitSingh-CM Mamta Banerjee: मुर्शिदाबाद में सिंगर अरिजीत बनाएगा मेडिकल कॉलेज ! जानें क्या है पूरी खबर
कोलकाता। कोलकाता में मशहूर गायक अरिजीत सिंह के संगीत कार्यक्रम के रद्द होने को लेकर उठे विवाद के हफ्तों बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अरिजीत ने मुर्शिदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा है और राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएगी।
Advertisment
कोलकाता में रद्द हुआ था 
कोलकाता में अरिजीत का संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया था कि अरिजीत ने शहर में आयोजित वार्षिक फिल्म समारोह में फिल्म ‘दिलवाले’ का ‘गेरुआ’ गीत गाया था, जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस उनसे खफा हो गई थी और राज्य सरकार ने उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया था। ममता ने कहा, “मुर्शिदाबाद की मिट्टी के बेटे अरिजीत एक शानदार गायक हैं। उन्होंने हमें गौरवान्वित किया है।
मैं अरिजीत सिंह की मदद
पिछले महीने, जी20 बैठक की तैयारियों के बीच कोलकाता में अरिजीत का संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया था कि अरिजीत ने शहर में आयोजित वार्षिक फिल्म समारोह में फिल्म ‘दिलवाले’ का ‘गेरुआ’ गीत गाया था, जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस उनसे खफा हो गई थी और राज्य सरकार ने उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया था। ममता ने कहा, “मुर्शिदाबाद की मिट्टी के बेटे अरिजीत एक शानदार गायक हैं। उन्होंने हमें गौरवान्वित किया है। अरिजीत ने जंगीपुर में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की इच्छा व्यक्त की है। आज, मैं यहां खड़ी होकर यह कह सकती हूं कि आप (अरिजीत सिंह) इसे (मेडिकल कॉलेज) बनाएं और मैं आपको हर संभव सहायता प्रदान करूंगी।” उन्होंने कहा, “अरिजीत जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। उन्हें कोई घमंड नहीं है और यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है।” भाषा पारुल नोमाननोमान
Mamata Banerjee Mamata Banerjee News CM Mamata Banerjee TMC Mamata Banerjee mamata banerjee song mamata banerjee speech arijit gerua in front of mamta banerjee arijit singh mamta banerjee mamata banerjee and arijit singh mamata banerjee gangasagar mamata banerjee singing mamata banerjee srk mamata banerjee viral mamata banerjee viral song mamta banerjee in up mamta banerjee update news shahrukh khan with mamta banerjee song written by mamata banerjee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें