Advertisment

IPL 2023 Opening Ceremony Live: IPL की ओपनिंग सेरेमनी में Arijit, तमन्ना और मंदाना ने बांधा समा, झूमने पर मजबूर हुए दर्शक

IPL 2023 Opening Ceremony Live: IPL की ओपनिंग सेरेमनी में Arijit Singh ने बंधा समा IPL 2023 Opening Ceremony Live: Arijit Singh tied the knot in the opening ceremony of IPL

author-image
Bansal News
IPL 2023 Opening Ceremony Live: IPL की ओपनिंग सेरेमनी में Arijit, तमन्ना और मंदाना ने बांधा समा, झूमने पर मजबूर हुए दर्शक

IPL 2023 Opening Ceremony Live: आज यानी 31 मार्च से आईपीएल के 16 वें सीज़न की शुरूआत होने वाली है। चेन्नई-गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख दर्शकों की मौजदूगी में भव्य आयोजन की शुरूआत हो चुकी है।

Advertisment

ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह अपनी शानदार आवाज में गानें गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अरिजीत के अलावा तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने अपने डांस मूव्स को दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ओपनिंग सेरेमनी में BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी, सेक्रेटरी जय शाह के अलावा IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) भी मौजूद है।

मैच की बात करेंं तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।

Advertisment

बता दें कि IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह के अलावा रश्मिका मंदाना,  तमन्ना भाटिया जैसे स्टार्स भी अपना परफॉर्मेंस देने जा रहे हैं। साल 2019 के बाद पहली बार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है।

तमन्ना भाटिया के परफॉरमेंस का वीडियो...

साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने तमिल गाने टम-टम गानें से अपने परफॉरमेंस की शुरूआत की। इसके बाद उन्हेंने अनटवामा-अनटावामा गानें के साथ छो गाड़ा तारा के अलावा कई गानों पर अपनी डांस मूव्स पर दर्शकों का दिल जीता।

publive-image

Advertisment

रश्मिका का परफॉर्मेंस...

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने पुष्पा के गानें सावें-सावेंं पर डांस मूव्स के साथ एंट्री ली। इसके बाद मंदाना ने ऑस्कर वीनिंग सॉन्ग नाटू- नाटू के अलावा कई हिट गानों पर अपनी परफॉरमेंस दी।

Chennai Super Kings gujarat titans gt vs csk 2023 gt vs csk 2023 pitch report gt vs csk 2023 prediction gt vs csk head to head gt vs csk playing 11
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें